रेलवे द्वारा बीकानेर संभाग में यात्री सुविधा के लिए ग्रीष्मकालीन विशेष रेल सेवाएं संचालित की जा रही हैं। गाड़ी संख्या 04713 बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 3 अप्रैल से 26 जून तक प्रत्येक गुरूवार को बीकानेर से शाम 5:20 बजे रवाना होकर अगले दिन शुक्रवार को दोपहर 2:40 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
ग्रीष्मकालीन विशेष रेल सेवाएं-
गाड़ी संख्या 04714 बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 4 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को बान्द्रा टर्मिनस से शाम 4 बजे रवाना होकर अगले दिन शनिवार को दोपहर 1:50 बजे बीकानेर पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 07717 काचीगुडा-हिसार साप्ताहिक विशेष रेल सेवा 17 अप्रैल से 26 जून तक प्रत्येक गुरूवार को काचीगुडा से शाम 4 बजे रवाना होकर अगले दिन शुक्रवार को दोपहर 2:05 बजे हिसार पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 07718 हिसार-काचीगुडा साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 20 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक बुधवार को रात 11.15 बजे हिसार से रवाना होगी और अगले गुरुवार को रात 10:00 बजे काचीगुडा पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 05636 गुवाहाटी-श्रीगंगानगर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 21 मई से 25 जून तक प्रत्येक बुधवार को शाम 6:15 बजे गुवाहाटी से रवाना होगी और शनिवार को दोपहर 3:30 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 05635 श्रीगंगानगर-गुवाहाटी साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 21 मई से 25 जून तक प्रत्येक गुरुवार को दोपहर 1:20 बजे श्रीगंगानगर से रवाना होगी और रविवार को दोपहर 12.25 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 04725 हिसार-हडपसर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 20 अप्रैल से 25 मई तक प्रत्येक गुरूवार को हिसार से शाम 5:50 बजे रवाना होकर शुक्रवार को सुबह 10:45 बजे हडपसर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04726 हडपसर-हिसार साप्ताहिक रेलसेवा प्रत्येक गुरूवार को हडपसर से दोपहर 3:20 बजे रवाना होकर अगले दिन शुक्रवार को रात 10:25 बजे हिसार पहुंचेगी।
You may also like
घर में सांप घुस जाए तो घबराएं नहीं, रसोई में रखी इस चीज का छिड़काव करें, तुरंत भाग जाएगा 〥
चेन्नई से कोलंबो जा रही उड़ान में आतंकियों की आशंका पर तलाशी, कोई संदिग्ध नहीं मिला
दुधाखेड़ी माता मंदिर परिसर को भव्य देवी लोक के रूप में किया जाएगा विकसित: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
आयुर्विज्ञान विवि का नाम शल्य चिकित्सा के जनक महर्षि सुश्रुत के नाम पर रखा जाएगा: राज्यपाल
ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं बेहतर बनाना सरकार की प्राथमिकताः उप मुख्यमंत्री शुक्ल