राज्य में नगरीय निकायों के पुनर्गठन एवं पुनर्सीमांकन के प्रस्तावों पर मंत्रिमण्डलीय उप समिति ने विचार-विमर्श किया, जिसमें राज्य के सभी नगरीय निकायों में सीमांकन के कार्य में तेजी लाने, जिला प्रशासन द्वारा तैयार प्रस्ताव पर प्राप्त आपत्तियों का निराकरण करने तथा सीमांकन का अंतिम स्वरूप जुलाई तक प्रस्तुत करने पर सहमति बनी। राजस्थान सरकार के मंत्रिमण्डल के आदेशों की अनुपालना में मंगलवार को स्वायत्त शासन विभाग के सभागार में राज्य में नगरीय निकायों के पुनर्गठन एवं पुनर्सीमांकन के लिए प्राप्त प्रस्तावों का परीक्षण किया गया।
इस दौरान मंत्रिमण्डलीय उप समिति के सदस्यों वन विभाग के राज्य मंत्री संजय शर्मा, सहकारिता विभाग के राज्य मंत्री गौतम कुमार, समिति के समन्वयक नगरीय विकास विभाग के राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने अजमेर, कोटा, उदयपुर एवं बीकानेर संभाग के नगरीय निकायों के पुनर्गठन एवं पुनर्सीमांकन के प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की। इसी क्रम में अब बुधवार को कैबिनेट सब कमेटी जोधपुर, भरतपुर और जयपुर संभाग के नगरीय निकायों के पुनर्गठन और पुनर्सीमांकन के प्रस्तावों पर मंथन करेगी। वहीं, यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि पहली बार सभी नगरीय निकायों के चुनाव एक साथ कराने की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।
अभी तक सब कुछ योजना के मुताबिक ही हुआ है। आगे इसी साल नवंबर में प्रदेश के सभी नगर निगमों, नगर परिषदों और नगर पालिकाओं में एक साथ चुनाव कराने की योजना है। हालांकि ये चुनाव चरणों में भी हो सकते हैं। फिलहाल जनता से प्राप्त आपत्तियों के निराकरण की प्रक्रिया चल रही है। जुलाई तक यह काम पूरा हो जाएगा और परिसीमन का अंतिम स्वरूप सामने आ जाएगा। मंथन के दौरान स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख सचिव राजेश यादव, डीएलबी निदेशक इंद्रजीत सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
You may also like
Excise Policy Issue : पासपोर्ट नवीनीकरण हेतु एनओसी के लिए अरविंद केजरीवाल पहुंचे दिल्ली कोर्ट
IPL 2025: पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, क्वालीफायर-1 के लिए ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI
बेंगलुरु में एक्सेल का एआई समिट भारत की उभरती वैश्विक ताकत को दिखाएगा
गदर तेलंगाना फिल्म पुरस्कार 2024 : अल्लू अर्जुन सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, 'कल्कि' सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म
अप्रैल में भारत में कुल टेलीफोन सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़कर 1,203.84 मिलियन हुई