बूंदी जिले के नमाना थाना क्षेत्र के गरड़ा गांव में पानी से भरी खदान में मां-बेटी के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक महिला की पहचान मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के राजपुर गांव की विनीता भील (28) पत्नी कैलाश भील के रूप में हुई है। उसके साथ उसकी 14 महीने की बेटी रिया का शव भी मिला।
पुलिस ने दोनों के शवों को खदान से निकालकर बूंदी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस परिजनों की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। इसके बाद दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है।
मां-बेटी के शव तैरते दिखे
पुलिस सूत्रों का कहना है कि विनीता पिछले 5 महीने से अपने पति के साथ गराड़ा में मजदूरी कर रही थी। विनीता 24 अप्रैल को अपनी बेटी के साथ घर से निकली थी। बुधवार रात को ग्रामीणों ने मां-बेटी के शव पानी से भरी खदान में तैरते देखे, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।
You may also like
चीन, पाकिस्तान और तालिबान की 'दोस्ती' से क्या भारत की चिंता बढ़ेगी?
Petrol-Diesel Price: जयपुर में आज इतनी तय की गई है पेट्रोल-डीजल की कीमतें
दोपहर 12 से रात्रि 9 के बीच हो रहे 60% सड़क हादसे, यूपी में 5 महीने में 13,362 हादसे, 7,730 लोगों की जान गई
Inheritance: एक अनोखी जासूसी थ्रिलर जो आपको बांध लेगी
तीन सूत्रों पर हमेशा काम करते हैं पीएम मोदी, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने खोला पीएम की सफलता का राज