राजस्थान में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 के पेपर लीक घोटाले में एक बड़ी खबर सामने आई है। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने सोमवार को सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 में डमी अभ्यर्थी को बैठाकर थाना प्रभारी बनने वाली महिला को गिरफ्तार किया है। इस परीक्षा में अब तक 51 सब इंस्पेक्टर समेत 103 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
समीता ने अपनी जगह पर डमी अभ्यर्थी को बैठाया था
एटीएस-एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि मूल रूप से डावल हाल जालोर सिवाड़ा चितलवाना निवासी समीता कुमारी बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी समीता ने 14 सितंबर 2021 को सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 में अपनी जगह पर डमी अभ्यर्थी संगीता बिश्नोई को बैठाया था। डमी अभ्यर्थी के जरिए उसका सब इंस्पेक्टर पद पर चयन हुआ था।
पेपर लीक मामले में गिरोह के कई सदस्य फरार हैं
वीके सिंह ने बताया कि आरोपी समीता जोधपुर पुलिस लाइन में तैनात थी और एसओजी ने उसे जोधपुर पुलिस लाइन से पकड़ा। उक्त परीक्षा के पेपर लीक मामले में गिरोह के कई सदस्य फरार हैं। वहीं, बड़ी संख्या में चयनित अभ्यर्थियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
You may also like
Apple WWDC 2025: नई सुविधाओं और अपडेट्स की घोषणा
Somvati Amavasya 2025: सोमवती अमावस्या पर जरूर करें आप ये काम, बनी रहेगी पित्रों की कृपा, शिवजी भी होंगे प्रसन्न
राजस्थान दौरे पर आज उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, भैरों सिंह शेखावत की स्मृति में निर्मित पुस्तकालय का करेंगे उद्घाटन
राजस्थान में साइबर जाल का खौफनाक खुलासा! लग्जरी लाइफ के लालच में छात्र बेच रहे अपने बैंक अकाउंट, जाने क्या है पूरा मामला
Operation Sindoor का असर, भारतीय डिफेंस स्टॉक्स में 11% तक की आई जबरदस्त तेजी