Next Story
Newszop

Constable Exam Special: अभ्यर्थियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने चलाई 13 ट्रेनें, जाने स्टॉपेज और टाइम शेड्यूल

Send Push

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2025 के अभ्यर्थियों के लिए राहत की खबर है। रेलवे ने खातीपुरा, सांगानेर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, बांदीकुई, नागौर समेत कई शहरों के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इससे अभ्यर्थियों को आने-जाने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक 13 सितंबर को परीक्षा स्पेशल ट्रेन भगत की कोठी (जोधपुर)-खातीपुरा (जयपुर)-भगत की कोठी (जोधपुर), हिसार-खातीपुरा (जयपुर), रेवाड़ी-जयपुर, भगत की कोठी (जोधपुर)-दुर्गापुरा, नागौर-खातीपुरा (जयपुर), नागौर-सांगानेर, बांदीकुई-जयपुर, जयपुर-सवाईमाधोपुर, श्रीगंगानगर-खातीपुरा (जयपुर), सवाईमाधोपुर-जयपुर, जयपुर-रेवाड़ी, जयपुर-बांदीकुई, बीकानेर-चूरू परीक्षा स्पेशल ट्रेन 13 व 14 सितंबर को संचालित होगी।

14 सितंबर को सांगानेर-नागौर, खातीपुरा (जयपुर)-श्रीगंगानगर, खातीपुरा (जयपुर)-हिसार ट्रेनों का संचालन होगा. उत्तर पश्चिम रेलवे की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 04737 (बीकानेर-चूरू परीक्षा स्पेशल) भी चलाई जाएगी। यह गाड़ी 13 और 14 सितंबर को (दो ट्रिप) शाम 7:05 बजे बीकानेर से रवाना होकर रात 10:10 बजे चूरू पहुँचेगी।

बीकानेर से चूरू के लिए भी ट्रेन

इसी प्रकार, गाड़ी संख्या 04738 (चूरू-बीकानेर परीक्षा स्पेशल) 13 और 14 सितंबर को (दो ट्रिप) रात 10:45 बजे चूरू से रवाना होकर रात 1:45 बजे बीकानेर पहुँचेगी। दोनों रेल सेवाएँ रास्ते में श्रीडूंगरगढ़ और रतनगढ़ स्टेशनों पर रुकेंगी।

Loving Newspoint? Download the app now