Next Story
Newszop

ड्रग्स तस्करी पर प्रतापनगर पुलिस का बड़ा प्रहार! करोड़ों रूपए के डोडा-चूरा के साथ बरामद किये अवैध हथियार, तस्कर फरार

Send Push

उदयपुर के प्रतापनगर थाना पुलिस ने बीती रात अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने एक पिकअप और उसमें भरा एक करोड़ रुपए कीमत का अवैध डोडा-पोस्त जब्त किया। एक पिस्तौल और 4 कारतूस भी जब्त किए गए हैं। थानाधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने देबारी टी-पॉइंट पर नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान चित्तौड़गढ़ की तरफ से एक पिकअप गाड़ी आती दिखाई दी। पिकअप चालक पुलिस टीम को देखकर पिकअप को तेज गति से देबारी, मेघवालों की घाटी की तरफ भगाने लगा। 

इस पर पुलिस ने उनका पीछा किया और पकड़ने का प्रयास किया। ऐसे में आरोपी चालक और उसका साथी मेघवालों की घाटी के पास पिकअप को सड़क पर छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। आरोपियों की रात को पहाड़ियों पर तलाश की गई लेकिन वे नहीं मिले। बाद में जब पिकअप की जांच की गई तो उसमें खलासी सीट पर एक पिस्तौल पड़ी मिली। जिसमें 4 जिंदा कारतूस मिले। 68 प्लास्टिक की बोरियों में 1395 किलो अवैध डोडा-पोस्त मिला। जिसकी बाजार में कीमत एक करोड़ रुपए है।

पिकअप के साथ डोडा चूरा और कारतूस सहित पिस्तौल जब्त की गई। थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस की अलग-अलग टीमें जंगल और पहाड़ियों में आरोपियों की तलाश कर रही हैं। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच जारी है। पता लगाया जा रहा है कि अवैध डोडा चूरा कहां से लाया गया था और कहां ले जाया जा रहा था।

Loving Newspoint? Download the app now