राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा सोमवार (7 जुलाई) को कोटा के हाड़ौती पहुंचे। यहां विकास कार्यों का उद्घाटन करते हुए सीएम ने पिछली कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला। सीएम ने कहा कि 5 साल और डेढ़ साल का तुलनात्मक अध्ययन करना जरूरी है। 5 साल के कार्यकाल से तुलना करते हुए उन्होंने आंकड़े पेश किए और कहा कि डेढ़ साल में बीजेपी के काम देखकर कांग्रेस नेताओं के पेट में दर्द होने लगता है। साथ ही सीएम ने पेपर लीक का मुद्दा भी उठाया, उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में पेपर लीक होते थे। लेकिन बीजेपी सरकार के डेढ़ साल में कोई पेपर लीक नहीं हुआ।
हर साल 1 लाख नौकरियां देंगे
नौकरियों को लेकर सीएम ने कहा कि हमने संकल्प पत्र में कहा था कि एक साल में 1 लाख युवाओं को नौकरी देंगे। सीएम ने आगे कहा कि हम 5 साल में 4 लाख युवाओं को नौकरी देंगे। इस दौरान 69 हजार युवाओं को नौकरी दी गई है। अब आने वाले समय में हमारा रोजगार उत्सव होने वाला है। उसमें युवाओं को नौकरी दी जाएगी। नौकरियों के लिए कैलेंडर भी जारी किया गया है, जिसमें वैकेंसी, पेपर, रिजल्ट और नियुक्ति पत्र की तारीख दी गई है।
गांवों को गरीबी मुक्त बनाएंगे
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि महिलाओं पर अत्याचार बहुत कम हुए हैं। डेढ़ साल में प्रदेश में 11 फीसदी की कमी आई है। कांग्रेस ने भले ही गरीबी हटाओ का नारा दिया हो, लेकिन उन्हें कभी गरीबी से सरोकार नहीं रहा। लेकिन हमारी सरकार ने गांवों को गरीबी मुक्त बनाने का संकल्प लिया है। सीएम ने कहा कि बीपीएल मुक्त गांव बनाने के लिए काम किया जाएगा। इसके लिए 5 हजार गांवों की पहचान की गई है। इन गांवों को गरीबी मुक्त बनाने के लिए काम किया जा रहा है।
You may also like
Jokes: पप्पू एक दिन दर्जी के पास गया, पप्पू (दर्जी से)- पेंट की सिलाई कितनी है? दर्जी- 200 रूपये मात्र, पप्पू- और चड्ढी की? दर्जी- 35 रूपये, कुछ देर सोचने के बाद तो फिर चड्डी ही सिल दो.. पढ़ें आगे..
पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की तबीयत में लगातार सुधार, गंगाराम अस्पताल में विशेषज्ञों की निगरानी में इलाज जारी
Jokes: एक नवविवाहित पत्नी ने एक रात अपने पति से कहा, “चलो दो से तीन हो जाते हैं” पति ख़ुशी से झूमने लगा और अपनी पत्नी को गले लगा लिया, “हां मेरी जान क्यों नहीं?” पढ़ें आगे..
टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने किया स्क्वॉड का ऐलान, केन विलियमसन को कर दिया टीम से बाहर
भारत-अमेरिका ट्रेड डील की अटकलों के बीच शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में