राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के निर्देश पर मेडिकल कॉलेजों से जुड़े अस्पतालों में नई व्यवस्था लागू की गई है। चिकित्सा शिक्षा विभाग और पीडब्ल्यूडी ने संयुक्त रूप से नई मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की है। इस नई व्यवस्था के तहत हर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पीडब्ल्यूडी की एक चौकी बनाई जाएगी। इस चौकी पर प्लंबर और इलेक्ट्रिशियन 24 घंटे मौजूद रहेंगे।
दिन में कारपेंटर और वेल्डर भी उपलब्ध रहेंगे। साझा परिसर वाले अस्पतालों में एक कॉमन चौकी बनाई जाएगी। चिकित्सा शिक्षा सचिव अंबरीश कुमार ने बताया कि सभी अस्पतालों में 24 घंटे हेल्पलाइन चलेगी। अस्पताल भवन की निर्माण लागत का 2% रखरखाव के लिए आरक्षित रहेगा। यह राशि राजस्थान मेडिकल रिलीफ सोसायटी के माध्यम से पीडब्ल्यूडी को दी जाएगी। भवन का मूल्य 2025-26 के लिए 28 हजार रुपए प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से आकलित किया जाएगा। इसमें से 70% राशि सिविल और 30% बिजली के रखरखाव पर खर्च होगी।
अस्पताल अधीक्षक आरएमआरएस अध्यक्ष की अनुमति से इस अनुपात में बदलाव कर सकते हैं।पीडब्ल्यूडी चिलर, एसी, डीजल जनरेटर, ऑक्सीजन पाइपलाइन, लिफ्ट, फायर अलार्म और सीसीटीवी जैसे उपकरणों का रखरखाव करेगा। अस्पताल अधीक्षक इसके लिए बजट या आरएमआरएस से धन मुहैया कराएंगे।
You may also like
हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खुलेंगे, बर्फ काटकर बनाया जा रहा पैदल मार्ग
अजमेर अग्निकांड में घायल गुजरात की महिला ने तोड़ा दम, मरने वालों की संख्या पांच हुई
'लाल परी' की शूटिंग पर बोले तरुण मनसुखानी, 'सितारों की एनर्जी गाने में हुईं महसूस'
झारखंड के सीएम हेमंत ने रांची में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और महासचिव वेणुगोपाल के साथ देश-राज्य के मुद्दों पर की चर्चा
मध्य प्रदेश में भोपाल के बाद उज्जैन में भी सामूहिक 'लव जिहाद' का प्रकरण सामने आया, सात आरोपित हिरासत में लिए गए