शुक्रवार रात को रातानाडा पुलिस लाइन के सामने एक होटल के पास घर के बाहर नशे में धुत एक युवक ने धारदार चाकू से अपना गला रेत लिया। उसकी मौत हो गई। उसे बचाने आए उसके पिता की उंगलियां कट गईं और उन्हें महात्मा गांधी हॉस्पिटल की इमरजेंसी यूनिट में भर्ती कराया गया। सुसाइड का कारण अभी पता नहीं चला है।
थाना ऑफिसर दिनेश लखावत ने बताया कि होटल के पास रहने वाला ओम प्रकाश सोनी (45) शराब के नशे में था। रात 10 बजे नशे में होने के बावजूद वह चाकू लेकर घर से निकला और अपना गला रेतने लगा। चीख-पुकार सुनकर उसके पिता सत्यनारायण और परिवार के अन्य सदस्य दौड़कर बाहर आए। पिता ने चाकू पकड़ा और बेटे को सुसाइड करने से रोकने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसका गला बुरी तरह कट चुका था। उसे बचाने की कोशिश में ओम प्रकाश की उंगलियां कट गईं। इस बीच ओम प्रकाश मौके पर ही गिर गया और खून बहने लगा। परिवार के सदस्य और आस-पास के लोग दोनों को महात्मा गांधी हॉस्पिटल की इमरजेंसी यूनिट में ले गए, जहां इलाज के दौरान ओम प्रकाश की मौत हो गई। पिता की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। उनका इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस की इमरजेंसी यूनिट पहुंची। देर रात शव को मुर्दाघर में रखवा दिया गया।
मृतक ज्वेलरी बनाने और बेचने का काम करता था।
पुलिस का कहना है कि मृतक ओम प्रकाश सोनी लंबे समय से शराब पीने का आदी था। वह सोने-चांदी के गहने बनाता था। आत्महत्या का कारण अभी पता नहीं चला है, लेकिन शक है कि उसने शराब के नशे में आत्महत्या की है। वह पहले भी शराब पीने का आदी था।
You may also like

Bollywood: फिल्म थामा की सफलता को लेकर अब आयुष्मान खुराना ने बोल दी है ये बड़ी बात

शरीर में दवाओं का असर समझेगा सेंसर, IIT कानपुर के वैज्ञानिकों ने 10 साल की मेहनत हासिल की उपलब्धि

गधे से सीख लो ये 3 बातें, हर फील्ड में सफलता` कदम चूमेगी! चाणक्य नीति का वो रहस्य जो बदल देगा आपकी ज़िंदगी

मंदिर में बकरियां चराने से किया मना, गुस्से में साधु की काट की चोटी… संत समाज में गुस्सा, दी चेतावनी

Satara Doctar Suicide Case: चार बार रेप, 21 बार शिकायत, 4 पन्ने का सुसाइड नोट, सांसद की धमकी, सतारा डॉक्टर केस में खून खौला देने वाले खुलासे





