जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य प्रगति पर है। जयपुर यार्ड में एयर कॉन्कोर्स फेज 1 व 2 के कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। इससे उत्तर पश्चिम रेलवे की कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। गाड़ी संख्या 51973 मथुरा-जयपुर रेलसेवा 16 सितंबर से 11 अक्टूबर तक (26 ट्रिप) मथुरा से प्रस्थान करेगी। यह केवल खातीपुरा तक ही संचालित होगी।
इसी प्रकार, गाड़ी संख्या 51974 जयपुर-मथुरा रेलसेवा 16 सितंबर से 11 अक्टूबर तक (26 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर खातीपुरा से प्रस्थान करेगी। यह रेलसेवा जयपुर-खातीपुरा के मध्य आंशिक रूप से रद्द रहेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 12403/20403 प्रयागराज-लालगढ़ रेलसेवा 15 सितंबर से 10 अक्टूबर तक (26 ट्रिप) प्रयागराज से प्रस्थान करेगी। यह केवल खातीपुरा तक ही संचालित होगी।
इसी प्रकार, गाड़ी संख्या 12404/20404 लालगढ़-प्रयागराज 16 सितंबर से 11 अक्टूबर तक (26 फेरे) लालगढ़ के बजाय खातीपुरा से प्रस्थान करेगी। यह रेल सेवा लालगढ़-खातीपुरा के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।गाड़ी संख्या 14854/14864/14866 जोधपुर-वाराणसी सिटी 2, 3, 6, 9, 10 और 11 सितंबर को जोधपुर से प्रस्थान करेगी। कनकपुरा स्टेशन पर इसे 10 मिनट के लिए रोका जाएगा।
You may also like
अपने स्तन केˈ दूध को बेचकर परिवार का सहारा बनी यह महिला बोली- इससे चलता है मेरे परिवार का खर्च
आशिकी के चक्करˈ में 17 साल की लड़की गई थी बहक, मां ने सुनाई कहानी तो पसीज गया पुलिस का कठोर दिल
सारे मर्द रिलेशनशिपˈ में लड़कियों को बोलते हैं ऐसे-ऐसे झूठ, हो जाएं सतर्क आप भी
गाड़ी की माइलेज बढ़ाने के लिए उपयोगी टिप्स
इन 7 रोगोंˈ को चुटकी में छूमंतर कर देगा लहसुन, हल्दी और लौंग का यह घरेलु मिश्रण ,पोस्ट को शेयर करना ना भूले