रामगढ़ टाइगर रिजर्व एरिया में वन्यजीवों को परेशान करने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने एक बीमार पैंथर को कुत्ते की तरह बांधकर घुमाया और उसके साथ खेलते रहे। इस दौरान कई लोगों ने वीडियो बनाए। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उसे कोटा पशु चिकित्सालय ले गई।
वह हिलने-डुलने में असमर्थ था
जानकारी के अनुसार, रामगढ़ टाइगर रिजर्व एरिया में सुबह एक पैंथर आबादी वाले इलाके में आ गया। जिससे पहले तो ग्रामीणों में हड़कंप मच गया, लेकिन जब पैंथर ने कोई हरकत नहीं की तो ग्रामीण उसके पास गए। ग्रामीणों ने पैंथर के गले में कपड़े की रस्सी बांधी और उसे इधर-उधर धकेलना शुरू कर दिया। एक ग्रामीण ने पैंथर के मुंह पर कपड़ा भी बांध दिया। इस दौरान कई लोग उसका वीडियो बनाते रहे जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वन विभाग ने किया रेस्क्यू
सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पैंथर को रेस्क्यू किया। रामगढ़ रेंजर सुमित कन्नौजिया ने बताया कि पैंथर बीमार लग रहा था। इसके चलते इसे कोटा पशु चिकित्सालय भेज दिया गया है।
You may also like
चलो फोटो लेते हैं' — प्रेमी संग मस्ती कर रही थी बीवी, तभी दरवाजा खुला और सामने खड़ा था वो…
वर्ल्ड एथलेटिक्स एथलीट्स कमीशन चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा
उप्र परिवहन के बाबू संग निजी बस संचालक ने की मारपीट,एआरएम को धमकाया,मुकदमा दर्ज
एसबीआई में कोटेड गोल्ड और मिलावटी गोल्ड रखा और 8 लाख से ज्यादा का ऋण लिया
उतार-चढ़ाव के बीच मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, निवेशकों ने की 80 हजार करोड़ की कमाई