राजस्थान में भीषण गर्मी अपना असर दिखा रही है। अगले 4 दिन बाद नौतपा शुरू हो जाएगा। ऐसे में 9 दिन में गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखाएगी। हालांकि उसके बाद प्री-मानसून गतिविधियां शुरू हो जाएंगी। फिलहाल राजस्थान के कई जिलों में हालात ऐसे हैं कि लोग लू के कारण घरों से बाहर नहीं निकलना चाहते। वहीं, दोपहर में बाजारों में कर्फ्यू जैसा माहौल देखने को मिल रहा है। कल राजस्थान के कई जिलों में तापमान ज्यादा रहा, वहीं कुछ में हल्की बूंदाबांदी ने लोगों को राहत पहुंचाई।
इन 5 शहरों में रहा सबसे ज्यादा तापमान
राजस्थान के श्रीगंगानगर में तापमान सबसे ज्यादा 46.3 डिग्री सेल्सियस और सिरोही में सबसे कम 23.6 डिग्री सेल्सियस रहा।
श्रीगंगानगर - 46.3 डिग्री सेल्सियस
पिलानी - 45.9 डिग्री सेल्सियस
बीकानेर - 45.7 डिग्री सेल्सियस
चूरू - 45.6 डिग्री सेल्सियस
लूणकरणसर - 45.2 डिग्री सेल्सियस
आईएमडी से आया ये मौसम अपडेट
अगले 48 घंटों में तापमान में 1-2 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है। वहीं, 21 से 23 मई के दौरान बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 45 से 47 डिग्री और तेज लू व गर्म रातें दर्ज होने की संभावना है और सीमावर्ती इलाकों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज गर्म हवाएं चलने की संभावना है। इसके साथ ही अगले 4-5 दिनों तक उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में दोपहर बाद तेज आंधी, तूफान और हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की प्रबल संभावना है।
You may also like
मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की अध्यक्षता में पंच सरपंच सम्मेलन सम्पन्न
Rajasthan : पढ़ाई के लिए पाकिस्तान से आई नाबालिग बच्ची के साथ टीचर ने की गलत हरकत, केस दर्ज...
मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच का क्या रहा टर्निंग पॉइंट? जानें यहां
एमपी में होगी दो कंजर्वेशन रिजर्व की स्थापना, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दी मंजूरी
जस्टिन बीबर की पत्नी को विवादास्पद बधाई संदेश पर चर्चा