Next Story
Newszop

ट्रेन में DRM की कार्रवाई से मचा हड़कंप! 110 यात्री बिना टिकट सफर करते पकड़े गए, हर एक पर ठोका 36000 का जुर्माना

Send Push

गंगापुर सिटी में ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाने के लिए डीआरएम अनिल कालरा के निर्देशन में औचक सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। विशेषकर लोकल पैसेंजर ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। 

इसी क्रम में कोटा-बयाना रेल मार्ग पर जनशताब्दी एक्सप्रेस और कोटा-यमुना ब्रिज आगरा में चेकिंग की गई। इस दौरान 110 यात्री बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए। इनसे 36,535 रुपए जुर्माना वसूला गया। इस दौरान गंगापुर सिटी के अलावा सवाई माधोपुर, बयाना रेलवे स्टेशनों पर भी बिना टिकट यात्रियों की चेकिंग की गई। 

टीम में लक्ष्मीकांत मीना, दीपक शर्मा, सलोनी शर्मा, विष्णु कुमारी, नरेंद्र सिंह चौधरी, शुभम सिंह व आरपीएफ स्टाफ शामिल था। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं।

Loving Newspoint? Download the app now