गंगापुर सिटी में ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाने के लिए डीआरएम अनिल कालरा के निर्देशन में औचक सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। विशेषकर लोकल पैसेंजर ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं।
इसी क्रम में कोटा-बयाना रेल मार्ग पर जनशताब्दी एक्सप्रेस और कोटा-यमुना ब्रिज आगरा में चेकिंग की गई। इस दौरान 110 यात्री बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए। इनसे 36,535 रुपए जुर्माना वसूला गया। इस दौरान गंगापुर सिटी के अलावा सवाई माधोपुर, बयाना रेलवे स्टेशनों पर भी बिना टिकट यात्रियों की चेकिंग की गई।
टीम में लक्ष्मीकांत मीना, दीपक शर्मा, सलोनी शर्मा, विष्णु कुमारी, नरेंद्र सिंह चौधरी, शुभम सिंह व आरपीएफ स्टाफ शामिल था। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं।
You may also like
Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी के दाम में तगड़ी बढ़ोतरी, जानिए आपके शहर में क्या है नया भाव!
इंग्लैंड की 'बैजबॉल' शैली से दुखी माइकल वॉन, टीम को दे डाली नसीहत
हमारी सरकार का खनन और पर्यावरण के मध्य संतुलन पर विशेष जोर:मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
16 फुट लंबे किंग कोबरा के साथ 6 मिनट तक खेलती रही महिला वन अधिकारी, VIDEO देख लोग बोले - 'वो स्त्री है....'
इंग्लैंड की 'बैजबॉल' शैली से दुखी माइकल वॉन, टीम को दे डाली नसीहत