महिला वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में 339 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने पहला विकेट गंवा दिया है.
दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर किम गार्थ ने शेफ़ाली वर्मा को पवेलियन वापस भेजा. शेफाली ने पांच गेंद 10 रन की पारी खेली.
हालांकि शेफाली के साथ ओपन करने आई स्मृति मांधना क्रीज पर मौजूद हैं. छह ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 38 रन है.
इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.5 ओवर में 338 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से फ़ीबी लिचफ़ील्ड 93 गेंद में 119 रन की पारी खेली.
लिचफ़ील्ड की पारी में तीन छक्के और 17 चौके शामिल रहे. वहीं भारत के लिए श्री चरणी और दीप्ति शर्मा ने दो-दो विकेट लिए.
बुधवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड को मात देकर दक्षिण अफ्रीका पहले ही फाइनल में जगह बना चुकी है.
ऑस्ट्रेलिया ने चुनी पहले बल्लेबाजीनवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेले जा रहे इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. छठे ओवर की पहली गेंद पर क्रांति गोड ने अलिसा हीली को बोल्ड किया. हीली ने पांच रन बनाए.
लेकिन इसके बाद लिचफ़ील्ड और एलिस पेरी ने मोर्चा संभाला. लिचफ़ील्ड ने 77 गेंद में अपना शतक पूरा किया. हालांकि जब वो 119 रन बनाकर खेल रही थीं तो उन्हें अमनजोत कौर ने बोल्ड कर दिया.
लिचफ़ील्ड और पेरी के बीच दूसरे विकेट के लिए 155 रन की साझेदारी हुई. हालांकि इसके बाद एलिस पेरी भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाई.
एलिस पेरी ने 77 रन की पारी खेली. उन्हें राधा यादव ने बोल्ड किया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया.
 Getty Images ऐश्ली गार्डनर ने 45 गेंद में 63 रन बनाए
 Getty Images ऐश्ली गार्डनर ने 45 गेंद में 63 रन बनाए   लेकिन ऐश्ली गार्डनर ने 46 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 300 के पार पहुंचा दिया. ऐश्ली गार्डनर ने रन आउट होने से पहले 45 गेंद में 63 रन की पारी खेली.
श्री चरणी और दीप्ति शर्मा को दो-दो विकेट मिले. वहीं क्रांति गौड़, अमनजोत कौर और राधा यादव को एक-एक विकेट मिला.
टूर्नामेंट में अब तक ऑस्ट्रेलिया अजेय रही है और 7 मैचों में 13 पॉइंट्स के साथ तालिका में शीर्ष पर रहकर सेमीफाइनल में जगह बनाई.
वहीं, भारतीय टीम ने 7 पॉइंट्स के साथ सेमीफ़ाइनल में जगह बनाई है.
दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम का मुकाबला दो नवंबर को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से होगा. फाइनल मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में ही खेला जाएगा.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
You may also like
 - बहरीन में चल रहे तृतीय यूथ एशियन गेम्स के कुश्ती स्पर्धा में जौनपुर के पहलवान जयवीर ने जीता गोल्ड
 - मप्रः स्नातक द्वितीय वर्ष के पाठ्यक्रम एवं भारतीय ज्ञान परंपरा पुस्तक लेखन पर दो दिवसीय कार्यशाला शुक्रवार से
 - Loanˈ Default होने पर बैंक नहीं कर सकेंगे मनमानी हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला﹒
 - जिसˈ आवाज से Industry थर्राती थी उसे एक हीरो ने मार दिया ऐसा थप्पड़ कि आंख हो गई खराब﹒
 - लोगˈ आपको बौना या ठिंगना बोलकर चिढा़ते है तो चिंता ना करे, बन जाइये लम्बू जी बस ये चीज़े खाएँ﹒





