महिला वनडे विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान कीट-पतंगों की वजह से खेल कुछ देर के लिए रोकना पड़ा था.
हालांकि अब मैच दोबारा शुरू हो गया है. भारत ने 40 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए हैं.
दीप्ति शर्मा 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं, जबकि स्नेह राणा चार रन बनाकर उनका साथ दे रही हैं.
जिस वक्त मैच रोका गया था तब भारत का स्कोर 34 ओवर में चार विकेट खोकर 154 रन था.
मैदान पर उड़ रहे कीट-पतंगें खिलाड़ियों के सिर पर मंडरा रहे थे और आंखों में जा रहे थे, जिससे बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों में दिक्कत हो रही थी.
इससे पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी मैदान पर कीटनाशक स्प्रे करती नज़र आईं.

यह मुकाबला श्रीलंका के कोलंबो के आर. प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया है.
स्मृति मांधना और प्रतिका रावल की जोड़ी ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई. हालांकि 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर स्मृति मंधाना 23 रन बनाकर आउट हो गईं.
वहीं प्रतिका रावल ने 23 और हरलीन देओल ने 46 रन की पारी खेली. इसके अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 19 रन बनाए.
जेमिमा रॉड्रिग्स ने भारतीय पारी में 32 रन का योगदान दिया.
पाकिस्तान ने अभी तक पांच गेंदबाज़ों का इस्तेमाल किया है. कप्तान फ़ातिमा सना, सादिया इक़बाल, डायना बेग, रमीन शमीम और नाशरा संदू को एक-एक विकेट मिला है.
हालांकि एशिया कप की तरह इस मुकाबले में भी भारत और पाकिस्तान की क्रिकेटर्स ने हाथ नहीं मिलाया.

भारतीय प्लेइंग इलेवन: स्मृति मांधना, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह
पाकिस्तानी प्लेइंग इलेवन: मुनीबा अली, सदफ़ शम्स, सिदरा अमीन, आलिया रियाज़, नतालिया परवेज़, फ़ातिमा सना (कप्तान), रमीन शमीम, डायना बेग, सिद्रा नवाज़ (विकेटकीपर), नाशरा संदू, सादिया इक़बाल
(बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित)
You may also like
क्या सिर्फ अंगूठा लगवाकर कोई आपकी संपत्ति` पर कब्जा कर सकता है? जानिए वसीयत दस्तावेज़ और गवाहों से जुड़े जरूरी कानूनी तथ्य
मशहूर अभिनेत्री शिवांगी जोशी ने परिवार संग 'मोहब्बतें' गाने पर किया डांस
शतरंज में बॉक्सिंग जैसे तेवर! हिकारू नाकामुरा ने गुकेश डी के किंग को उठाकर दर्शकों में फेंका, ये कैसी हरकत?
पवन सिंह और ज्योति सिंह के रिश्ते में तनाव: लखनऊ में पुलिस की कार्रवाई ने बढ़ाई हलचल
एयर इंडिया के बोइंग विमानों में तकनीकी खामियों की बढ़ती चिंताएं