Next Story
Newszop

ग़ज़ा में इसराइल के इस आदेश से मची दहशत, बंधकों के परिवार वाले भी डरे

Send Push
image Reuters इसराइल डिफ़ेंस फ़ोर्सेस (आईडीएफ़) इस क्षेत्र में हवाई हमले कर चुका है, लेकिन ज़मीनी सैनिकों की तैनाती नहीं की गई है

इसराइली सेना ने ग़ज़ा के उस भीड़भाड़ वाले केंद्रीय इलाके से लोगों को हटने को कहा है, जहां 21 महीने की जंग के दौरान अब तक उसने ज़मीनी हमला नहीं किया था.

रविवार को इसराइल डिफ़ेंस फोर्स (आईडीएफ़) ने कहा है कि देर अल-बलाह में मौजूद स्थानीय निवासी और विस्थापित फ़लस्तीनी तुरंत वहां से निकलें और अल-मवासी की ओर जाएं, जो मेडिटेरेनियन तट पर स्थित है.

यह आदेश किसी संभावित हमले का संकेत माना जा रहा है और इससे हज़ारों फ़लस्तीनी नागरिकों के बीच अफ़रा-तफ़री मच गई है.

साथ ही, उन इसराइली बंधकों के परिजन भी परेशान हैं, जिन्हें आशंका है कि उनके रिश्तेदार इसी शहर में हो सकते हैं.

आईडीएफ़ अब तक इस क्षेत्र में हवाई हमले कर चुका है, लेकिन ज़मीनी सैनिकों की तैनाती नहीं की गई है.

इसराइली सेना ने पर्चे गिराकर लोगों को किया आगाह image Moiz Salhi/Anadolu via Getty Images ग़ज़ा के देर अल-बलाह स्थित एक कैंप में इसराइली ड्रोन हमले के बाद की तस्वीर (17 जुलाई 2025)
  • इसराइल और हमास के बीच युद्धविराम समझौते का भारत पर क्या होगा असर
  • इसराइल और हिज़्बुल्लाह, हमास के बीच जंग को कौन रोक सकता है?
  • इसराइल और हमास ग़ज़ा में युद्धविराम समझौते के करीब, क्या हो सकती हैं शर्तें?

रविवार को इसराइली सेना ने आसमान से पर्चे गिराए, जिनमें दक्षिण-पश्चिम देर अल-बलाह के कई इलाक़ों में रहने वाले लोगों को अपने घर छोड़कर और दक्षिण की ओर जाने का आदेश दिया गया.

सेना ने कहा, "इसराइल डिफ़ेंस फ़ोर्स दुश्मन की ताक़त और आतंकवादी ढांचे को नष्ट करने के लिए क्षेत्र में पूरी ताक़त से अभियान चला रही है."

साथ ही यह भी कहा कि युद्ध के दौरान अब तक इन इलाक़ों में उनकी एंट्री नहीं हुई है.

देर अल-बलाह के जिन इलाक़ों को खाली करने के लिए कहा गया है, वहां बड़ी संख्या में विस्थापित लोग टेंट में रह रहे हैं.

इसराइली सूत्रों ने रॉयटर्स न्यूज़ एजेंसी को बताया कि अब तक सेना इन इलाक़ों में इसलिए नहीं घुसी, क्योंकि उन्हें संदेह है कि हमास वहां बंधकों को रखे हुए है.

ग़ज़ा में बंधक बनाए गए बचे हुए 50 लोगों में से कम से कम 20 के ज़िंदा होने की संभावना जताई जा रही है.

image BBC

हमास के ख़िलाफ़ इसराइल की जंग के दौरान ग़ज़ा पट्टी की 20 लाख से ज़्यादा आबादी में से ज़्यादातर लोग कम से कम एक बार अपना घर छोड़ने को मजबूर हुए हैं.

इसराइली सेना की बार-बार की गई हटने की अपीलों में ग़ज़ा के बड़े हिस्से शामिल रहे हैं.

इसराइल की ओर से लोगों को इलाक़ा छोड़ने के नए आदेश उस वक्त सामने आए जब ग़ज़ा सिटी के शिफ़ा अस्पताल ने बताया कि रविवार सुबह राहत सामग्री के ट्रकों का इंतज़ार कर रही भीड़ पर की गई गोलीबारी में 40 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हुए.

दक्षिणी ग़ज़ा के अस्पतालों ने भी बताया कि वहां भी राहत वितरण केंद्रों पर कई लोगों की जान गई है.

बीबीसी ने इसराइली सेना से इस घटनाक्रम पर जवाब मांगा है.

रविवार को पोप लियो चौदहवें ने युद्ध पर टिप्पणी करते हुए कहा, "इस बर्बरता का तुरंत अंत होना चाहिए" और ""बेरोकटोक बल प्रयोग" से बचना चाहिए.

यह बयान उस जानलेवा हमले के कुछ दिन बाद आया जिसमें ग़ज़ा की इकलौती कैथोलिक चर्च को निशाना बनाया गया था.

इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा कि उनके देश को इस घटना पर गहरा खेद है.

image BBC संयुक्त राष्ट्र ने क्या कहा है? image Reuters

इस बीच संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि ग़ज़ा में आम लोग भूख से जूझ रहे हैं और ज़रूरी सामानों की तत्काल आपूर्ति की मांग की है.

हालांकि, मई के अंत में अमेरिका और इसराइल समर्थित ग़ज़ा ह्यूमैनेटेरियन फ़ाउंडेशन (जीएचएफ़) की ओर से राहत वितरण शुरू होने के बाद से लगभग हर दिन यह रिपोर्ट सामने आई है कि राहत पाने की कोशिश में फ़लस्तीनी मारे गए हैं.

गवाहों का कहना है कि इनमें से ज़्यादातर लोगों को इसराइली सेना ने गोली मारी.

वहीं इसराइल का कहना है कि नई वितरण व्यवस्था राहत सामग्री को हमास तक पहुंचने से रोकती है.

इसराइल ने ग़ज़ा में यह युद्ध 7 अक्तूबर 2023 को हुए हमास के हमलों के जवाब में शुरू किया था, जिनमें करीब 1,200 लोगों की मौत हुई थी और 251 लोगों को बंधक बना लिया गया था.

हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़, इसके बाद इसराइल के हमलों में ग़ज़ा में 58,895 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

इस मंत्रालय के आंकड़ों को संयुक्त राष्ट्र और दूसरी अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं अब भी मौत और ज़ख्मी होने से जुड़े मामलों पर उपलब्ध सबसे विश्वसनीय स्रोत मानती हैं.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

  • ग़ज़ा में इसराइल का बड़ा हवाई हमला, 400 से ज़्यादा फ़लस्तीनियों की मौत
  • इसराइल से जंग रुकते ही ईरान में शुरू हुआ गिरफ़्तारियों और सज़ा-ए-मौत का सिलसिला
  • ईरान का सियासी सफ़र, पहलवी वंश से लेकर आयतुल्लाह ख़ुमैनी और अली ख़ामेनेई तक
image
Loving Newspoint? Download the app now