ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सिरीज़ के पहले मैच में भारत को सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा है.
मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और गेंदबाज़ी चुनी. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पचास रन से पहले ही पूरा टॉप ऑर्डर पवेलियन लौट गया.
भारत की पारी बारिश के कारण प्रभावित हुई और मैच को कई बार रोकना पड़ा. फिर मैच को पचास ओवर से घटाकर 26 ओवर का कर दिया गया.
तय ओवरों में भारत ने 9 विकेट खोकर सिर्फ़ 136 रन बनाए लेकिन डकवर्थ लुईस नियम के कारण ऑस्ट्रेलिया को 131 रनों का टारगेट मिला.
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिएयहाँ क्लिककरें
ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेज़लवुड, मिचेल ओवेन और और मैथ्यू कुनमन ने 2-2 विकेट लिए.
वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 21.1 ओवरों में सिर्फ़ तीन विकेट खोकर विजयी लक्ष्य हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान मिचेल मार्श ने सबसे ज़्यादा नाबाद 46 रनों की पारी खेली.
मिचेल मार्श को इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया है.
रोहित-कोहली को रोकारोहित शर्मा और विराट कोहली लंबे समय बाद नीली जर्सी पहने मैदान में दिखे थे. दोनों ने आख़िरी बार मार्च, 2025 में भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफ़ी का फ़ाइनल खेला था.
दोनों बल्लेबाज़ अंतरराष्ट्रीय टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और अब भारत के लिए सिर्फ़ एक दिवसीय (वनडे) क्रिकेट खेलते हैं.
ओपनिंग करने आए रोहित शर्मा 14 गेंद खेलकर सिर्फ़ 8 रन बना पाए. उन्हें तेज़ गेंदबाज़ जोश हेज़लवुड ने मैट रैंशॉ के हाथों दूसरी स्लिप पर कैच आउट कराया.
हेज़लवुड की ओर से फेंकी गई शॉर्ट ऑफ़ लेंग्थ गेंद की अतिरिक्त उछाल से रोहित परेशान दिखे और गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा ले लिया.
चौथे ओवर में आउट होने से पहले मिचेल स्टार्क ने भी रोहित को अपनी गति से परेशान किया था.
रोहित के बाद विराट कोहली के रूप में भारत का दूसरा विकेट गिरा. विराट ने स्टार्क की ऑफ़ स्टंप के बाहर जाती गेंद को छेड़ा और बैकवर्ड प्वाइंट पर खड़े कूपर कॉनली ने शानदार कैच पकड़ा.
विराट बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए और भारत ने सिर्फ़ 21 रनों के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए.
रोहित और कोहली दोनों की वापसी भारत की उम्मीदों के मुताबिक़ नहीं रही.
- एलिसा हीली ने ऐसा क्या किया कि भारत रिकॉर्ड लक्ष्य के बावजूद ऑस्ट्रेलिया से हारा
- ऋचा घोष की कहानी, जिनका विस्फोटक अंदाज़ पापा की एक सीख से है प्रेरित
- गौतम गंभीर ने आने के बाद टीम इंडिया को कितना बदल दिया?

अगर केएल राहुल (38) और अक्षर पटेल (31) को छोड़ दिया जाए तो बाक़ी सभी बल्लेबाज़ ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों के सामने संघर्ष करते नज़र आए.
भारत के टॉप तीन बल्लेबाज़ों कप्तान शुभमन गिल (10), रोहित शर्मा (8) और विराट कोहली (0) ने कुल मिलाकर महज़ 18 रन बनाए.
यह 2019 वर्ल्ड कप सेमीफ़ाइनल (न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़) के बाद किसी भी पुरुष वनडे मैच में भारत के टॉप तीन बल्लेबाज़ों का सबसे कम साझा स्कोर है. तब रोहित शर्मा (1), केएल राहुल (1) और विराट कोहली (1) सिर्फ़ तीन रन बना पाए थे.
रोहित के आउट होने के बाद गिल पर दबाव था और उम्मीदें भी कि वो टेस्ट कप्तानी की शानदार शुरुआत को दोहरा पाएंगे, जहां उन्होंने अब तक 13 पारियों में पांच शतक लगाए हैं.
गिल ने हेज़लवुड की गेंद पर सीधा चौका मारते हुए अपनी पहचान की झलक दिखाई लेकिन कप्तान के तौर पर पहली वनडे पारी सिर्फ़ 10 रन पर सिमट गई.
उन्होंने लेग साइड की ओर गेंद को हल्के से छू दिया और नाथन एलिस को पहली ही गेंद पर विकेट मिल गया.
इसके बाद श्रेयस अय्यर (11 रन) ने रन बनाने की कोशिश की लेकिन हेज़लवुड की एक तेज़ और ख़तरनाक शॉर्ट बॉल ने उन्हें चौंका दिया.
विकेटकीपर जोश फ़िलिप ने फुर्ती दिखाते हुए जबदस्त कैच पकड़ा और श्रेयस अय्यर की पारी समाप्त हो गई. आख़िर में वनडे डेब्यू कर रहे नीतीश रेड्डी 19 रन बनाकर नाबाद रहे. अपनी पारी में उन्होंने दो छक्के लगाए थे.
हार के बाद क्या बोले गिल?कप्तान के रूप में शुभमन गिल का यह पहला वनडे मैच था.
हार के बाद उन्होंने कहा, "पावरप्ले में तीन विकेट गंवाने के बाद वापसी करना आसान नहीं होता. इस मैच में काफ़ी कुछ सीखने को मिला. हम मैच को अंत तक नहीं ले जा पाए लेकिन हमने गेम को आख़िर तक ले जाने का प्रयास किया."
गिल का कहना है, "हम ख़ुशक़िस्मत हैं कि हम जहां भी जाते हैं वहां हमारा हौसला बढ़ाने के लिए अच्छी ख़ासी संख्या में फ़ैन्स पहुंचते हैं."
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने युवा खिलाड़ियों की तारीफ़ करते हुए कहा, "घर पर जीतना हमेशा सुखद होता है. जिस तरह से युवा खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया वो काबिले तारीफ़ है. उन्होंने मेरा काम आसान कर दिया."
सिरीज़ का अगला मुक़ाबला 23 अक्तूबर एडिलेड ओवल में खेला जाएगा.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
- जगह बदली, इवेंट बदला... लेकिन भारत-पाकिस्तान क्रिकेट में नहीं बदली विवाद की तस्वीर
- पाकिस्तान की पूर्व क्रिकेटर सना मीर के किस बयान पर विवाद हो गया
- रोहित शर्मा को वनडे की कप्तानी से हटाने पर उठे सवाल, क्या कह रहे हैं पूर्व क्रिकेटर
- महिला विश्व कप: भारत की ये चार गेम चेंजर दिला सकती हैं टीम को ख़िताब
You may also like
H-1B वीजा पर सबसे ज्यादा कौन सी कंपनियां कर रहीं हायरिंग? लिस्ट में सामने आए ये नाम
तेलंगाना : कांस्टेबल की चाकू मारकर हत्या करने वाला अपराधी गिरफ्तार
विदिशाः केन्द्रीय मंत्री चौहान ने दीपोत्सव पर्व पर व्यापारियों और नागरिकों की दी शुभकामनाएं
ठा. बांकेबिहारी तोशखाने में दूसरे दिन निकले एक सोने, तीन चांदी की छड़ियों सहित कुछ सिक्के, नग और बर्तन
इजरायली राजदूत ने भारत के लोगों को दीपावली की दीं शुभकामनाएं