भारत और पाकिस्तान ने शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात में एक-दूसरे पर हमले की बात कही है.
भारतीय सेना ने कहा है कि उसकी पश्चिमी सीमाओं पर पाकिस्तान ने हमले किए हैं. वहीं पाकिस्तान की सेना के प्रवक्ता ने कहा है कि भारत ने उसके तीन सैन्य हवाई अड्डों पर मिसाइलें दागी हैं.
भारतीय सेना के एडिशनल डायरेक्टरेट जनरल ऑफ पब्लिक इंफॉर्मेशन ने कहा है कि पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और अन्य हथियारों के साथ पश्चिमी सीमाओं पर हमले किए जा रहे हैं.
, "आज सुबह 5 बजे अमृतसर के खासा कैंट के ऊपर कई हथियारबंद ड्रोन उड़ते देखे गए. हमारे एयर डिफेंस डिफेंस सिस्टम ने इन्हें नाकाम कर दिया."
"भारत की संप्रभुता का उल्लंघन करने और नागरिकों को खतरे में डालने की पाकिस्तान की कोशिश को स्वीकार नहीं किया जा सकता है."
भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय ने सोशल मीडिया एक्स पर , "पाकिस्तान सेना ने जम्मू के रिहायशी इलाकों और शंभू मंदिर जैसे पूजा स्थलों को निशाना बनाकर अपनी शत्रुता जारी रखी है. रात में कई ड्रोन दागे गए, जिससे नागरिकों और धार्मिक स्थलों को खतरा पैदा हुआ है."
"भारतीय सेना सतर्क है और देश की संप्रभुता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है."
जम्मू की रेहारी कॉलोनी में हुआ हमलाबीती रात को पाकिस्तान की ओर से जम्मू शहर की रेहारी कॉलोनी में भी हमला किया गया.
स्थानीय लोगों ने बीबीसी संवाददाता दिव्या आर्य को बताया कि इस हमले से कई घरों को नुकसान पहुंचा और कई गड़ियों के शीशे टूट गए.
लोगों का कहना है कि पहली बार शहर के बीचों-बीच किसी रिहायशी इलाके को निशाना बनाया गया है.
स्थानीय निवासी राकेश गुप्ता ने बताया, "एक ज़ोरदार धमाका हुआ और पूरा इलाका धुएं से भर गया. हर तरफ डर और भगदड़ का माहौल था. पाकिस्तान आम लोगों पर हमला क्यों कर रहा है?"
बीबीसी को मिली जानकारी के मुताबिक कुछ लोग घायल हुए हैं जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बीबीसी टीम की वहां मौजूदगी के दौरान ही जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी मौके पर पहुंचे, लेकिन जब ऊपर से लड़ाकू विमान उड़ने लगे तो उन्हें वहां से तुरंत निकलना पड़ा.
एयर रेड (हवाई हमले) के सायरन बजाए गए और लोगों से जगह खाली करने को कहा गया.
पाकिस्तान ने क्या दावा किया
वहीं सरकारी टीवी चैनल पर पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ़्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ़ चौधरी ने कहा है कि पाकिस्तानी सेना सैन्य हवाई अड्डों पर हमले का 'जवाब देगी.'
भारत ने अभी तक इन दावों पर कोई टिप्पणी नहीं की है.
वहीं अहमद शरीफ़ चौधरी ने दावा किया कि पाकिस्तान की सेना के एयर डिफ़ेंस सिस्टम ने भारत की अधिकतर मिसाइलों को गिरा दिया था. उन्होंने कहा कि देश की सेनाएं 'पूरी तरह तैयार हैं.'
पाकिस्तान ने जिन सैन्य हवाई अड्डों को निशाना बनाए जाने का दावा किया है उनमें से एक रावलपिंडी का नूर ख़ान है जो कि पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से 10 किलोमीटर दूर है.
पाकिस्तान के सरकारी टीवी और फ़ौज के जनसंपर्क विभाग ने कहा है कि उन्होंने भारत के ख़िलाफ़ जवाबी हमला शुरू कर दिया है. भारत ने पाकिस्तान के इन दावों पर अब तक कुछ नहीं कहा है.
पाकिस्तान की फ़ौज के जनसंपर्क विभाग आईएसपीआर के मुताबिक़, पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई को 'ऑपरेशन बुनयान मरसूस' का नाम दिया है.
भारत ने सात मई, बुधवार को तड़के 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में कई स्थानों पर हमले किए थे.
इस हमले के बाद पाकिस्तान ने 33 लोगों की मौत के साथ बड़े नुक़सान की बात मानी थी.
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने की शुरुआत 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले से हुई. इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी.
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने कहा है कि पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी में एक अधिकारी की मौत हुई है.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, "राजौरी से दुखद खबर. हम ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन सर्विस के एक समर्पित अधिकारी को खो दिया है. कल ही वे डिप्टी सीएम के साथ ज़िले में थे और मेरी अध्यक्षता में हुई ऑनलाइन बैठक में शामिल हुए थे."
"पाकिस्तान की ओर से आज गोलाबारी में राजौरी शहर को टारगेट किया गया. इसी दौरान अतिरिक्त ज़िला विकास आयुक्त राज कुमार थापा का घर निशाने पर आया और हमले में उनकी मौत हो गई."
गुरुवार को क्या हुआDevastating news from Rajouri. We have lost a dedicated officer of the J&K Administration Services. Just yesterday he was accompanying the Deputy CM around the district & attended the online meeting I chaired. Today the residence of the officer was hit by Pak shelling as they…
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) May 10, 2025
गुरुवार को भारत और पाकिस्तान ने हमले को लेकर अपने-अपने दावे किए.
भारतीय रक्षा मंत्रालय के मुताबिक़, "जम्मू, पठानकोट और उधमपुर के मिलिट्री स्टेशन पर पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और मिसाइल अटैक किए गए हैं. इन हमलों को नाकाम कर दिया गया है."
रक्षा मंत्रालय ने कहा, "किसी भी तरह के जान-माल का नुक़सान नहीं हुआ है. भारत अपनी संप्रभुता और अपने नागरिकों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है."
भारत ने कहा कि इन सभी मिसाइलों को एयर डिफ़ेंस सिस्टम ने सफलतापूर्वक रोक दिया और उन्हें नाकाम कर दिया.
उधर, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख़्वाजा आसिफ़ ने जम्मू कश्मीर में किसी भी हमले की ज़िम्मेदारी से इनकार किया है.
ख़्वाजा आसिफ़ ने बीबीसी से कहा, "हम इनसे इनकार करते हैं, हमने अभी तक कुछ नहीं किया है. जब पाकिस्तान हमला करेगा तो सभी को पता चल जाएगा."
जम्मू कश्मीर में धमाके और ब्लैकआउट की रिपोर्टें आने के कुछ ही देर बाद ख़्वाजा आसिफ़ बीबीसी से बात कर रहे थे.
बुधवार को क्या हुआबुधवार 8 मई को भारत के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि "विश्वसनीय जानकारी के अनुसार लाहौर में एक एयर डिफ़ेंस सिस्टम को नष्ट कर दिया गया है."
साथ ही भारतीय रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों का उपयोग कर भारत के कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की.
वहीं पाकिस्तान ने भी भारत पर ऐसा ही आरोप लगाते हुए कहा कि उसने भारत के 25 ड्रोन्स मार गिराए हैं.
बीबीसी ने दोनों देशों के किसी भी दावे की स्वतंत्र तौर पर पुष्टि नहीं की है.

भारत ने बुधवार को तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर पर हवाई हमले किए थे. भारत की ओर से कहा गया कि उसने पाकिस्तान में 'आतंकी ठिकानों' को निशाना बनाया.
वहीं पाकिस्तान ने अपनी धरती पर 'आतंकी कैंप' होने के भारत के दावे को ख़ारिज किया है.
भारत ने बुधवार को पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर पर हवाई हमले किए जाने की जानकारी दी. भारत ने इस कार्रवाई को 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया.
भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा, "पहलगाम हमले की जांच से पाकिस्तान के साथ आतंकवादियों के संपर्क उजागर हुए हैं." उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आधारित 'आतंकवादी' मॉड्यूल्स पर भारत की ख़ुफ़िया निगरानी से संकेत मिला था कि भारत के ख़िलाफ़ आगे भी हमले हो सकते हैं, इसलिए इससे निपटना ज़रूरी समझा गया.
भारत ने कहा कि उसने पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में नौ जगहों को निशाना बनाया. वहीं पाकिस्तान ने बाद में कहा कि छह जगहों पर हमला हुआ.
पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसने पाँच भारतीय जेट और एक ड्रोन को मार गिराया है, जिसकी भारत ने पुष्टि नहीं की है.
बुधवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में इस दावे का संदर्भ देते हुए, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने कहा कि पाकिस्तान ने अपना 'जवाब' दे दिया है.
पाकिस्तान ने कहा है कि भारत की कार्रवाई में 31 लोग मारे गए और 57 लोग घायल हुए हैं.
दुनिया भर के नेताओं ने भारत और पाकिस्तान से शांति बनाए रखने की अपील की है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर वो किसी तरह की मदद कर सकते हैं, तो करेंगे.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां कर सकते हैं. आप हमें , , , और पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
You may also like
राजस्थान के इस जिले में आगले आदेश तक पूर्ण ब्लैकआउट के निर्देश! नाल में पुलिस ने बंद कराए बाजार, माँगा लोगों का सहयोग
Yogi Adityanath : योगी आदित्यनाथ ने बताया क्या होना चाहिए हर भारतवासी का लक्ष्य, पीएम नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को दोहराया
टूट जाएगा महान Jhulan Goswami का महारिकॉर्ड, Deepti Sharma श्रीलंका के खिलाफ Final में धमाल मचाकर रचेंगी इतिहास
India-Pakistan Nuclear War: परमाणु युद्ध हो जाए तो भारत-पाक ही नहीं, आधी दुनिया होगी खाक, जानें कितने करोड़ लोगों की होगी मौत
भारतीय सेना ने पाकिस्तान के सभी नापाक इरादों को किया ध्वस्त, हर हमले का दिया मुंहतोड़ जवाब : उप मुख्यमंत्री साव