अल-कायदा से जुड़े आतंकवादियों ने पश्चिमी अफ्रीकी देश माली की एक सीमेंट फैक्ट्री में काम करने वाले तीन भारतीय नागरिकों को किडनैप कर लिया है। रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। बता दें कि माली के कई हिस्सों में सिलसिलेवार आतंकवादी हमले हुए हैं। इसी बीच भारतीय नागरिकों का अपहरण कर लिया गया। वहीं भारतीय नागरिकों के अपहरण को लेकर भारत ने चिंता जाहिर की है। भारत सरकार ने माली सरकार से नागरिकों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए कहा है।
भारत सरकार ने जल्द सुरक्षित रिहाई के लिए कहा:
भारतीय नागरिकों के अपहरण के बाद भारत की ओर से माली सरकार को उनकी सुरक्षित और जल्दी रिहाई सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने को कहा है। विदेश मंत्रालय (एमईए) ने कायेस स्थित डायमंड सीमेंट फैक्ट्री में काम करने वाले भारतीयों के अपहरण के संबंध में गहरी चिंता व्यक्त की। विदेश मंत्रालय ने कहा, 'यह घटना एक जुलाई को हुई, जब हमलावरों के एक समूह ने फैक्टरी परिसर में हमला किया और तीन भारतीय नागरिकों को जबरन बंधक बना लिया।'
माली में कई बार हो चुके आतंकी हमले:
बता दें कि माली में मंगलवार को हुए आतंकी हमलों की जिम्मेदारी अल-कायदा से जुड़े जमात नुसरत अल-इस्लाम वल-मुस्लिमीन (जेएनआईएम) ने ली है। लेकिन अपहरण को लेकर किसी ने प्रतिक्रिया नहीं दी है। भारत इसको लेकर लगातार माली सरकार के सम्पर्क में है। बता दें कि माली में पिछले कुछ सालों में कई बार आतंकी हमले हुए हैं। बता दें कि हाल ही में हुए हमलों के अलावा पिछले साल 17 सितंबर को माली में कई जगहों पर बम धमाके हुए थे।
एएफपी न्यूज एजेंसी की खबर के मुताबिक इस अटैक में 77 लोगों की जान गई थी। इसके अलावा 200 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। उससे पहले 7 सितंबर 2023 में टिम्बकटू के पास नाइजर नदी में एक नौका पर हमला हुआ था। रिपोर्ट के मुताबिक, उस अटैक में 74 लोग मारे गए थे। इसमें 49 नागरिक शामिल थे वहीं 20 हमलावर और नाव की सिक्योरिटी टीम के लोग थे।
Read More
- घाना में पीएम मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान, अब तक 24 देशों ने किया सम्मानित
- मेक्सिको: स्ट्रीट फेस्टिवल के दौरान जश्न में डूबे लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग, 12 की मौत, 20 घायल
- 'आतंकवाद के केंद्र अब सुरक्षित नहीं', SCO समिट में राजनाथ सिंह ने किया 'ऑपरेशन सिंदूर' का जिक्र
- Axiom-4 मिशन: मेरे कंधों पर तिरंगा… अंतरिक्ष जा रहे शुभांशु शुक्ला ने भेजा पहला मैसेज
- कल लॉन्च होगा एक्सिओम-4 मिशन, 6 बार आईं रुकावटों के बाद स्पेस यात्रा पर जाएंगे शुभांशु शुक्ला
You may also like
शातिर बदमाश ताहिर अहमद अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार
ऑटोकैड सॉफ्टवेयर के जरिये छात्रों को दी गई टूडी व थ्रीडी डिजाइन की जानकारी
हाईटेंशन की चपेट में आया परिवार आठ वर्षीय बेटी की मौत, तीन का इलाज जारी
निरीक्षण एवं प्रमाणन केन्द्र परियोजना का डीएम ने लिया जायजा, देरी होने पर जताई नाराजगी
सरकारी 108 एम्बुलेंस से ढोई जा रही हैं सवारियां, वीडियो वायरल