Next Story
Newszop

मप्र : खरगोन जिले की हेमलता ने माहेश्वरी साड़ियों से देश में बनाई अपनी पहचान

Send Push

– आजीविका मिशन एवं हथकरघा विकास निगम की सहायता से ली हैंडलूम की ट्रेनिंग

भोपाल, 10 जुलाई (हि.स.)। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के महेश्वर की रहने वाली हेमलता खराड़े आज महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। कभी गांव-गांव में मजदूरी कर महीने भर में मुश्किल से 800 रुपये कमाने वाली हेमलता ने अपनी मेहनत, हुनर और आत्मविश्वास से खुद की दुनिया ही बदल दी। आज वे न सिर्फ सफल उद्यमी हैं, बल्कि 15 महिलाओं को रोजगार देकर उन्हें भी आत्मनिर्भरता की राह पर ले जा रही हैं।

सीखा लूम पर काम करना

जनसंपर्क अधिकारी सोनिया परिहार ने गुरुवार को बताया कि हेमलता का जीवन आजीविका मिशन और हथकरघा विकास निगम की मदद से वर्ष 2008 में बदला। उन्होंने निगम की ओर से 6 माह की ट्रेनिंग ली, जिसमें उन्होंने लूम पर काम करना सीखा। इसके बाद वे हथकरघा भवनों में काम करने लगीं और अपने कौशल से पहचान बनाते हुए वर्ष 2012 में खुद का हथकरघा समूह शुरू किया। शासन ने उनके आत्मविश्वास और काम को देखते हुए वर्ष 2016 में भवन भी उपलब्ध कराया।

हेमलता ने महेश्वर की पारंपरिक माहेश्वरी साड़ियों को अपनी कला से नई पहचान दी है। आज वे देश के विभिन्न शहरों– मुंबई, दिल्ली, चंडीगढ़, गुवाहाटी, इंदौर और भोपाल आदि में आयोजित हैंडलूम एग्जीबिशनों में हिस्सा लेती हैं। उनकी मासिक आय करीब 25,000 रुपये है और सालाना लगभग 2.5 लाख रुपये तक की कमाई हो जाती है।

साड़ी पर उकेरी नर्मदा की लहरें

हेमलता बताती हैं कि उनके स्व-सहायता समूह में तैयार साड़ियों में महेश्वर किले की झलक, झरोखा बूंटी, जाली बूटी, कैरी बूटी, असरफी बूटी जैसे पारंपरिक डिजाइन बनाए जाते हैं। खास बात यह है कि वे नर्मदा नदी की लहरों को भी साड़ियों की बॉर्डर में सजाकर उसकी प्राकृतिक छटा को परिधानों में पिरोती हैं। उनकी साड़ियां तीज-त्योहारों से लेकर शादी-ब्याह तक हर अवसर पर खूब पसंद की जाती हैं। संघर्ष से सफलता की इस यात्रा में हेमलता ने साबित कर दिया कि अवसर, मेहनत और सही मार्गदर्शन मिल जाए तो कोई भी महिला अपनी पहचान खुद बना सकती है।

——————

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत

The post मप्र : खरगोन जिले की हेमलता ने माहेश्वरी साड़ियों से देश में बनाई अपनी पहचान appeared first on cliQ India Hindi.

Loving Newspoint? Download the app now