उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. यहां एक मां अपनी बेटी की शादी से नौ दिन पहले ही होने वाले दामाद के साथ भाग गई.
एक मां के लिए उसकी बेटी की शादी से बड़ा कोई इवेंट नहीं होता. जब से बेटी का जन्म होता है, मां उसकी शादी की तैयारियों में जुट जाती है. गहने से लेकर एक-एक पैसे बचाए जाते हैं ताकि शादी में बेटी को कोई तकलीफ ना हो. लेकिन अब कलियुग आ गया है. अब दुनिया में ऐसी भी मां देखने को मिलने लगी है जो अपने ही हाथों अपनी बेटी का घर तबाह करने से बाज नहीं आती. ऐसी ही एक कलियुगी मां अलीगढ़ से सामने आई है.
अलीगढ़ के मडराक थाने में रहने वाली एक महिला अपने होने वाले दामाद के साथ ही भाग गई. नौ दिन बाद उसकी बेटी की शादी थी. लेकिन होने वाले दूल्हे का दिल तो अपनी सासू मां पर आ गया था. ऐसी में दोनों ने प्लान बनाया और फरार हो गए. भागने से पहले महिला ने अपनी बेटी की शादी के लिए बनवाए गहने और जमा किए पैसे भी साफ़ कर दिए. अब परिजनों ने थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
बताया जा रहा है कि महिला ने खुद अपनी बेटी की शादी तय की थी. इसके बाद होने वाला दामाद घर आने लगा था. सबको लगता था कि दामाद और सास शादी की तैयारियां कर रहे हैं लेकिन यहां तो दूसरा ही खेल चल रहा था. दामाद ने कुछ दिन पहले अपनी सास को एक मोबाइल भी गिफ्ट किया था. सभी इसे नॉर्मल समझ रहे थे लेकिन यहां तो दूसरा ही खेल चल रहा था. किसी को पता ही नहीं चला कि सबकी नाक के नीचे सास और दामाद का अफेयर चल रहा है.
16 अप्रैल को लड़की की शादी होने वाली थी. हर तरफ शादी के कार्ड बंट गए थे. इस बीच लड़का घर आया और अपनी सास के साथ शॉपिंग की बात कहकर निकला. दोनों साथ ही गए. थोड़ी देर बाद दोनों का ही फोन ऑफ हो गया. लड़की के पिता को शक हुआ तो उन्होंने अलमारी चेक की. देखा कि शादी के गहने और कैश गायब थे. तब जाकर पूरा माजरा समझ आ गया. अब पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई है. दोनों के ही फोन लोकेशन को ट्रैक किया जा रहा है.
You may also like
Digha Jagannath Temple controversy : पुरी के दयितापति के निलंबन से गर्माया मामला, अनुष्ठानों पर फिर उठा सवाल!
किराना हिल्स है पाकिस्तान का परमाणु ठिकाना? इसे निशाना बनाने के दावों पर क्या बोले डीजीएओ एयर मार्शल एके भारती
ICAI ने चार्टर्ड एकाउंटेंट मई 2025 परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम जारी किया
India Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम होने के बाद अमेरिका का अहम बयान, शांति प्रयासों का स्वागत किया
सोनार दुर्ग के बाद जैसलमेर का नया टूरिस्ट हब बनी 'पटवों की हवेली', वीडियो में खासियत जान आप भी फौरन प्लान कर लेंगे ट्रिप