
India vs Pakistan Asia Cup 2025 Final: पाकिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज साहिबजादा फरहान (Sahibzada Farhan) ने रविवार (28 सितंबर) को भारत के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में 150 की स्ट्राईक रेट से 38 गेंदों में 57 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने पांच चौके और तीन छक्के जड़े। वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के के प्रयास में वह तिलक वर्मा को कैच थमा बैठे।
फरहान ने अपनी पारी के तीन छ्क्के जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी पर जड़े। पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी बल्लेबाज ने बुमराह के खिलाफ एक टी-20 इंटरनेशनल मैच में 3 छक्के जड़े हैं। इससे पहले एल्टन चिगुंबुरा, लेंडल सिमंस, कीरोन पोलार्ड, मार्टिन गुप्टिल और कैमरून ग्रीन एक मैच में बुमराह के खिलाफ 2-2 छक्के जड़ने का कारनामा किया था।
Most Sixes against Jasprit Bumrah in a T20I 3 - Sahibzada Farhan* 2 - Elton Chigumbura 2 - Lendl Simmons 2 - Kieron Pollard 2 - Martin Guptil 2 - Cameron Green#INDvPAK#AsiaCup2025
mdash; CricBeat (@Cric_beat) September 28, 2025इसके अलावा फरहान टी-20 इंटरनेशनल में भारत के खिलाफ पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ दूसरा अर्धशतक जड़कर मोहम्मद हफीज और मोहम्मद रिजवान की बराबरी की।
Most 50+ Scores for Pakistan v India in T20I 2 - Mohammad Hafeez 2 - Mohammad Rizwan 2 - Sahibzada Farhan*#INDvPAK pic.twitter.com/unk0XsvERr
mdash; CricBeat (@Cric_beat) September 28, 2025फरहान ने इससे पहले दुबई में ही भारत के खिलाफ हुए सुपर 4 राउंड के मुकाबले में 45 गेंदों में 58 रन की पारी खेली थी।
Also Read: LIVE Cricket Scoreबता दें कि फरहान ने इस एशिया कप में पाकिस्तान के लिए अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने 7 पारियों में 31 की औसत और 116.04 की स्ट्राईक रेट 217 रन बनाए।
You may also like
विश्व प्रसिद्ध मैसूर दशहरा की मुख्य आकर्षण जम्बू सवारी आज निकलेगी, तैयारियां पूरी
मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपिता गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री को किया नमन
दिल के कमजोर होने पर शरीर देता` है ये संकेत हार्ट अटैक आने से पहले संभल जाएं चेकअप कराएं
Pandit Chhannulal Mishra: शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र का निधन, पीएम मोदी, सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि
जैसलमेर: विजयादशमी पर बीएसएफ ने किया शस्त्र पूजन, जवान बोले-सीमा में सेंध लगाना असंभव