इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले सीजनमें फैंस को इस लीग का रोमांच तो देखने को मिला ही था लेकिन साथ हीएक दुर्भाग्यपूर्ण घटना भी देखने को मिली जिसने क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया था और हम बात कर रहे हैं उस सीजन में हुएकुख्यात थप्पड़ कांड के बारे में, जिसमें हरभजन सिंह और श्रीसंत शामिल थे।
2008 में मुंबई इंडियंस (MI) बनाम किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) मैच के बाद श्रीसंत और भज्जी के बीच जो कुछ हुआ उसका वीडियो अब 18 साल बाद सामने आ गया है और येअनदेखा फुटेज किसी और ने नहीं बल्कि ललित मोदी ने आखिरकार सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उस समय केआईपीएल के संस्थापक और पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी ने इंस्टाग्राम पर इस घटना का अनदेखा फुटेज जारी किया है, जिसमें मुंबई इंडियंस की जर्सी पहने हरभजन, KXIP टीम के खिलाड़ी श्रीसंत को थप्पड़ मारते हुए साफ तौर पर देखे जा सकते हैं।
बियॉन्ड23 क्रिकेट पॉडकास्ट पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क से बात करते हुए, मोदी ने उस फुटेज का एक हिस्सा साझा किया।मोदी ने असली घटना का फुटेज दिखाने से पहले कहा, खेल खत्म हो चुका था, कैमरे बंद थे। मेरा एक सिक्योरिटी कैमरा चालू था। उसने श्रीसंत और भज्जी (हरभजन) के बीच की घटना को कैद कर लियाऔर भज्जी ने उन्हें एक छींटाकशी दी। ये रहा वीडियो। मैंने इसे इतने लंबे समय से सार्वजनिक नहीं किया था लेकिन 18 साल बाद मैं ये कर रहा हूं।
One of the wildest moments in IPL history, Unseen footage of the Bhajjindash;Sreesanth slapgate that never been aired#IPL pic.twitter.com/E9Ux8bodOW
mdash; Vishal (@Fanpointofviews) August 29, 2025इस वीडियो के सामने आने से एक बार फिर से उस थप्पड़कांड की यादें ताजा हो गई हैं और सोशल मीडिया पर ये वीडियो देखकर फैंस साफतौर पर हरभजन सिंह को दोषी मान रहे हैं। वहीं, हाल ही में, हरभजन ने श्रीसंत के साथ हुई थप्पड़कांड की घटना पर खेद व्यक्त करते हुए कहा था कि अगर उन्हें मौका मिले तो वोअपने करियर से श्रीसंत के साथ हुई इसएक घटनाको हटाना चाहेंगे।
Also Read: LIVE Cricket Scoreखैर, अभी तक ललित मोदी द्वारा रिलीज किए गए इस वीडियो पर ना तो हरभजन और ना ही श्रीसंत ने कोई रिएक्शन दिया है ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या इन दोनों में से किसी का कोई रिएक्शन सामने आता है या नहीं।
You may also like
कर्क राशिफल 30 अगस्त 2025: आज सितारे खोलेंगे किस्मत का ताला!
बेसिक विद्यालयों में शिक्षकों के समायोजन को चुनौती
आपसी सहमति से तलाक में ट्रायल कोर्ट विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र के लिए जोर नहीं दे सकता: हाईकोर्ट
पेट्रोल पंप एसोसिएशन एक सितम्बर से शुरू करेगा ' नो हेलमेट नो पेट्रोल 'अभियान
कोरबा : जनप्रतिनिधियों से दुर्व्यवहार सब इंजीनियर निलंबित