Cameron Green Record: ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन (Cameron Green) ने रविवार, 24 अगस्त को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैके के ग्रेट बैरियर रीफ एरिना स्टेडियम में तीसरे ODI मुकाबले (AUS vs SA 3rd ODI) के दौरान अपने बैट से धमाल मचाते हुए इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे क्रिकेट की दूसरी सबसे तेज सेंचुरी ठोकी है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि इस मुकाबले में कैमरून ग्रीन ऑस्ट्रेलिया के लिए नंबर-3 पर बैटिंग करने मैदान पर उतरे थे जिसके बाद उन्होंने महज़ 55 गेंदों पर 6 चौके और 8 छक्के ठोकते हुए नाबाद 118 रन बनाए।
इसी बीच कैमरून ग्रीन ने 48 गेंदों पर अपनी सेंचुरी पूरी की जिसके साथ ही वो ऑस्ट्रेलिया के लिए ODI क्रिकेट में सबसे तेज सेंचुरी पूरी करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे फॉर्मेट में सबसे कम गेंदों पर शतक जड़ने का रिकॉर्ड ग्लेन मैक्सवेल के नाम दर्ज है, जिन्होंने साल 2024 में नीदरलैंड के खिलाफ सिर्फ 40 गेंदों पर ये कारनामा किया था।
ऑस्ट्रेलिया के लिए ODI में सबसे तेज सेंचुरी जड़ने वाले खिलाड़ी
ग्लेन मैक्सवेल - 40 गेंदों में नीदरलैंड्स के खिलाफ सेंचुरी (साल 2023)
कैमरून ग्रीन - 48 गेंदों में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरी (साल 2025)
ग्लेन मैक्सवेल - 51 गेंदों में श्रीलंका के खिलाफ सेंचुरी (साल 2015)
जेम्स फॉकनर - 57 गेंदों में भारत के खिलाफ सेंचुरी (साल 2013)
ट्रेविस हेड - 59 गेंदों में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेंचुरी (साल 2023)
टूटते-टूटते बचा रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड
ये भी जान लीजिए कि कैमरून ग्रीन ने अपनी पारी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 8 छक्के जड़े जिसके बाद वो एक वनडे मैच में बतौर ऑस्ट्रेलियाई साउथ अफ्रीकी गेंदबाज़ों को सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में टॉप पर ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज़ रिकी पोंटिंग हैं, जिन्होंने साल 2006 में जोहान्सबर्ग के मैदान पर साउथ अफ्रीकी टीम को अपनी पारी 164 रनों की पारी के दौरान 9 छक्के लगाए थे।
ऐसी है दोनों टीमें
साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी ज़ोरज़ी, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, वियान मुल्डर, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, सेनुरन मुथुसामी, क्वेना मफाका।
Also Read: LIVE Cricket Scoreऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, जेवियर बार्टलेट, सीन एबॉट, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा।
You may also like
ईरान झुकेगा नहीं... खामेनेई बोले- तेहरान में सत्ता पलटना चाहता है अमेरिका, यूरोप में सीक्रेट मीटिंग का दावा
नीलम गिरी: भोजपुरी सिनेमा की चमकती सितारा और बिग बॉस 19 की प्रतियोगी
कैप्टन धर्मवीर सिंह की प्रेम कहानी: 500 पुश-अप्स के लिए मिला प्यार का पत्र
बहन से शादी के तीन दिन बाद मौत को गले लगाया, जिम ट्रेनर ने सगे ताऊ की बेटी से की थी लव मैरिज
जाने डायबिटीज में किस तरह के अन्न से करें परहेज, जानें आप अभी