Australia vs India 5th T20I Match Prediction: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला शनिवार, 08 नवंबर को ब्रिस्बेन के द गाबा में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार दोपहर 01:45 PM बजे से शुरू होगा।
गौरतलब है कि मौजूदा सीरीज का पिछला मुकाबला क्वींसलैंड के ग्राउंड पर खेला गया था जिसे टीम इंडिया ने 168 रनों का टारगेट डिफेंड करके ऑस्ट्रेलिया को 48 रनों से हराया। जान लें कि इसी के साथ उन्होंने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। यहां से अब टीम इंडिया की निगाहें ब्रिस्बेन टी20 जीतकर सीरीज को 3-1 से अपने नाम करने पर टिकी होंगी, वहीं मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया ये मुकाबला किसी भी हाल में जीतकर सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
AUS vs IND 5th T20I: मैच से जुड़ी जानकारी
दिन - शनिवार, 08 नवंबर 2025 समय - 01:45 PM IST वेन्यू - द गाबा, ब्रिस्बेन
The Gabba, Brisbane Report
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पांचवां T20I मुकाबला ब्रिस्बेन के द गाबा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां अब तक कुल 11 टी20 इंटरनेशनल खेले गए हैं जिसमें से 3 रन चेज़ और 8 रन डिफेंड करने वाली टीमों ने जीते। जान लें कि ब्रिस्बेन के इस मैदान पर टी20I में पहली इनिंग का औसत स्कोर 159 रन रहा है।
AUS vs IND T20I Head To Head Record
कुल - 36 भारत - 22 ऑस्ट्रेलिया - 12 बेनतीजा - 02
AUS vs IND 5th T20I : Where to Watch?
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होने वाले सभी मुकाबले भारतीय क्रिकेट फैंस टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स और OTT प्लेटफॉर्म JioHotstar पर इन्जॉय कर सकते हैं।
AUS vs IND 5th T20I: Player to Watch Out For
भारतीय टीम से अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर और जसप्रीत बुमराह स्टार प्लेयर्स हो सकते हैं जिन पर सभी की निगाहें रहेंगी। वहीं बात करें अगर ऑस्ट्रेलिया टीम की तो मिचेल मार्श, नाथन एलिस, और टिम डेविड अपने प्रदर्शन से कमाल कर सकते हैं।
Australia vs India 5th T20I Probable Playing XI
India 5th T20I Probable Playing XI: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।
Australia 5th T20I Probable Playing XI: मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, जोश फिलिप, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, बेन डवारशुइस, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, एडम जाम्पा।
Australia vs India Today#39;s Match Prediction
भारतीय टीम सीरीज का पांचनां मुकाबला जीतने के लिए फेवरेट रहेगी।
AUS vs IND 5th T20I Match Prediction, AUS vs IND Pitch Report, Today#39;s Match AUS vs IND, AUS vs IND Prediction, AUS vs IND Predicted XIs, Cricket Tips, AUS vs IND Pitch Report, Today Match Prediction, Today Cricket Match, Playing XI, Pitch Report, Injury Update of the match between Australia vs India
Also Read: LIVE Cricket ScoreDisclaimer: यह आर्टिकल लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है।
You may also like

एक के बाद एक कारनामे... अभिषेक शर्मा ने जीता प्लेयर ऑफ द सीरीज खिताब, कामयाबी के पीछे का राज आया सामने

पुणे: पति ने पत्नी की हत्या कर दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट, 'दृश्यम 3' जैसी साजिश बेनकाब

चीन-अमेरिका गठजोड़ से पाकिस्तान को मिल सकता है फायदा, भारत की कूटनीति के सामने नई चुनौती

ठाणे में साइकिल यात्रा के जरिए एड्स जागरूकता मुहिम में बच्चों से लेकर प्रौढ़ भी शामिल

देशभक्ति एवं सेवा की भावना का प्रदर्शन, रैली निकाली





