India vs England 3rd Test Day 4 Highlights: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 58 रन बना लिए हैं। भारत की टीम अभी भी जीत से 135 रन दूर है। दिन के अंत पर केएल राहुल 33 रन बनाकर नाबाद रहे। दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल की शुरूआत खराब रही और वह बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद करुण नायर (14 रन) औऱ कप्तान शुभमन गिल (6 रन) भी सस्ते में आउट हो गए। नाइट वॉचमैन के तौर पर आए आकाश दीप (1 रन) भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके। इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में ब्रायडन कार्स ने 2 विकेट, कप्तान बेन स्टोक्स औऱ जोफ्रा आर्चर ने 1-1 विकेट लिया है। इससे पहले दूसरे दिन बिना किसी नुकसान के 2 रन से आगे बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 192 रनों पर ऑलआउट हो गई। मेजबान टीम के पहले चार विकेट 87 रन पर ही गिर गए थे। इसके बाद जो रूट ने स्टोक्स के साथ पारी को संभाला और पांचवें विकेट के लिए 67 रन जोड़े। रूट ने 40 रन औटर स्टोक्स ने 33 रन की पारी खेली। इंग्लैंड का स्कोर एक समय पर 4 विकेट के नुकसान पर 154 रन था, लेकिन अगले 38 रन के अंदर 6 विकेट गिर गए औऱ पूरी टीम 192 रनों पर सिमट गई। भारत के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट, जसप्रीत बुमराह औऱ मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट,वहीं नीतीश रेड्डी और आकाश दीप ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला। A Cracking Finish On The Cards!! Live #ENGvsIND Scores @ https://t.co/Fg4VybTV4u pic.twitter.com/ehZoEdBMMU — CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 13, 2025 गौरतलब है कि इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद 387 रन बनाए थे। जिसमें जो रूट ने 104 रन, ब्रायडन कार्स ने 56 रन और जैमी स्मिथ ने 51 रन बनाए। Also Read: LIVE Cricket Scoreइसके जवाब में भारतीय पारी 387 रनों पर ही सिमटी और स्कोर टाई रहा। भारत के लिए केएल राहुल ने 100 रन,ऋषभ पंत ने 74 रन और रविंद्र जडेजा ने 72 रन की शानदार पारी खेली।
You may also like
Elon Musk की बड़ी घोषणा, अब Tesla के शेयरहोल्डर भी कर सकेंगे xAI में निवेश!
6 दिन से लापता DU छात्रा स्नेहा का मिला शव, दिल्ली की सड़कों पर खौफ फैलाने वाली सच्चाई आई सामने!
विंबलडन फाइनल देखने 'पति परमेश्वर' संग पहुंची प्रीति जिंटा, पुरुष एकल मुकाबले को बताया लाजवाब
सावन के पहले सोमवार पर 'बोल बम' के जयकारों से गूंजा देवघर, बैद्यनाथ धाम में भक्तों ने किया जलाभिषेक
Sankashti Chaturthi: सावन के पहले सोमवार को हैं संकष्टी चतुर्थी व्रत, जाने पूजा का शुभ मुहूर्त और चंद्रोदय का समय