
सोमवार को मुकाबले में टॉस जीतकर पाकिस्तानी कप्तान ने बल्लेबाजी का फैसला लिया। सलामी जोड़ी के रूप में अब्दुल्ला शफीक और इमाम-उल-हक ने पहले विकेट के लिए 35 रन जुटाए। इमाम 35 गेंदों में 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
यहां से शफीक ने कप्तान मसूद के साथ दूसरे विकेट के लिए 111 रन की साझेदारी करते हुए पाकिस्तानी पारी को संभाला।
अब्दुल्ला शफीक ने 146 गेंदों का सामना करते हुए 57 रन बनाए। उनकी इस पारी में 4 चौके शामिल रहे। बाबर आजम चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे, लेकिन 16 रन से ज्यादा टीम के खाते में नहीं जोड़ सके।
पाकिस्तानी टीम 212 के स्कोर तक 4 विकेट गंवा चुकी थी। यहां से मसूद ने सऊद शकील के साथ 45 रन जोड़कर टीम को 200 के पार पहुंचाया। कप्तान मसूद ने 3 छक्कों और 2 चौकों के साथ 87 रन बनाए।
पहले दिन की समाप्ति तक सऊद शकील 42, जबकि सलमान आगा 10 रन बनाकर नाबाद रहे। विपक्षी टीम की ओर से केशव महाराज और साइमन हार्मर 2-2 विकेट हासिल कर चुके हैं, जबकि कगिसो रबाडा ने 1 विकेट अपने नाम किया।
पाकिस्तानी टीम 212 के स्कोर तक 4 विकेट गंवा चुकी थी। यहां से मसूद ने सऊद शकील के साथ 45 रन जोड़कर टीम को 200 के पार पहुंचाया। कप्तान मसूद ने 3 छक्कों और 2 चौकों के साथ 87 रन बनाए।
Also Read: LIVE Cricket Scoreदोनों देश टेस्ट सीरीज के बाद तीन टी20 और इतने ही वनडे मुकाबलों की सीरीज खेलेंगे। 28 अक्टूबर से 1 नवंबर के बीच टी20 सीरीज रावलपिंडी और लाहौर में खेली जाएगी, जिसके बाद 4-8 नवंबर के बीच वनडे सीरीज फैसलाबाद में आयोजित होगी।
Article Source: IANSYou may also like
राजगढ़ः नवविवाहिता ने कमरे में फांसी लगाकर की खुदकुशी
दीपावली त्योहार के चलते बाजार हुआ गुलजार
ओला इलेक्ट्रिक के CEO और अधिकारियों पर मुकदमा, कर्मचारी की आत्महत्या का मामला
प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति से मुलाकात कर दीपावली की शुभकामनाएं दी
दिवाली मनाने बालिका आश्रम व नारी सेवा सदन पहुंचे सीएम सुक्खू, बांटी मिठाइयां और उपहार