अगली ख़बर
Newszop

रवींद्र जडेजा के साथ हो गया मजेदार हादसा, अपील के चक्कर में अचानक गिर पड़े मैदान पर; देखिए VIDEO

Send Push
image

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारत की एकतरफा जीत के साथ मैदान पर एक मजेदार और डरावना वाकया भी देखने को मिला। जब जडेजा लेग-बिफोर आउट के लिए अपील करते समय अचानक संतुलन खो बैठे और पीछे की ओर गिर पड़े। गनीमत रही कि उन्हें कोई चोट नहीं लगी और उन्होंने मैच में गेंद से शानदार प्रदर्शन जारी रखा। वहीं, यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही फैंस के लिए हंसी का पिटारा बन गया।

क्रिकेट अक्सर फैंस को चौंकाने वाला खेल होता है, और कभी-कभी मैदान पर ऐसे पल आते हैं जो मजेदार भी होते हैं। ऐसा ही एक वाकया अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले टेस्ट के तीसरे दिन (शनिवार, 4 अक्टूबर) को हुआ।

वेस्टइंडीज की दूसरी पारी के दौरान मोहम्मद सिराज ने आठवें ओवर में टैगेनारिन चंद्ररपॉल को 8 रन पर आउट कर टीम को शुरुआती सफलता दिलाई, जिसमें नितीश कुमार रेड्डी का जबरदस्त कैच भी शामिल था। इसके बाद जडेजा ने वेस्टइंडीज के दूसरे सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल को टांग पर गेंद डालकर लेग-बिफोर अपील की। अपील के दौरान वे पीछे की ओर दौड़ते हुए संतुलन खो बैठे और सीधे पीठ के बल गिर पड़े। गनीमत रही कि इस दौरान जडेजा को कोई चोट नहीं लगी।

जडेजा की पूरी कोशिश के बावजूद अंपायर का फैसला बल्लेबाज़ के पक्ष में ही रहा। भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टीम के साथ सलाह करके रिव्यू नहीं लिया। वहीं, सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होते ही फैंस ने इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं।

VIDEO:

Jaddu bhai pic.twitter.com/hm7GE5KmB8

mdash; Archer (poserarcher) October 4, 2025

मजे की बात यह रही कि कुछ देर बाद, 11वें ओवर की पहली गेंद पर जॉन कैंपबेल 14 रन पर आउट हुए, जब साईं सुदर्शन ने शानदार कैच पकड़ा और यह विकेट जडेजा के ही खाते में गया। जडेजा ने इस पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए 13 ओवर में केवल 54 रन देकर 4 विकेट चटकाए।

मैच की बात करें तो भारत ने वेस्टइंडीज को एकतरफा मुकाबले में धूल चटा दी। मेज़बान टीम ने पहली पारी में 5 विकेट खोकर 448 रन बनाकर पारी घोषित की, जिसमें केएल राहुल(100), ध्रुव जुरेल(125) और रवींद्र जडेजा(104*) ने शतक ठोके। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम दोनों पारियों में सिर्फ 162 और 146 रन ही बना सकी। मोहम्मद सिराज ने पहली पारी में 4 विकेट लिए, जबकि बुमराह ने 3 विकेट झटके।

दूसरी पारी में भी भारतीय गेंदबाज़ों का जलवा जारी रहा। सिराज ने शुरुआती झटका दिया ओर दूसरी पारी में भी 3 विकेट झटके, फिर जडेजा(4 विकेट) और कुलदीप यादव(2 विकेट) ने मिलकर वेस्टइंडीज को समेट दिया। भारत ने मुकाबला एक पारी और 140 रन से जीत लिया। रवींद्र जडेजा को शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए #39;प्लेयर ऑफ द मैच#39; चुना गया।

Also Read: LIVE Cricket Score

इस जीत के साथ भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है और अब सीरीज़ का दूसरा मैच 10 अक्टूबर से दिल्ली में खेला जाएगा।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें