पूर्व तेज गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए एशिया कप 2025 मैच के बाद हैंडशेक विवाद पर अपनी राय रखी है। उनका मानना है कि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादवको ऐसा नहीं करना चाहिए था। अख्तर, सूर्यकुमार यादव से काफी निराश हैं और उन्होंने भारत के खिलाफ पाकिस्तान की हार के बाद टीम इंडिया परजमकर निशाना साधा।
इतना ही नहीं, इसके बाद उन्होंने मैच के बाद के प्रेज़ेंटेशन समारोह में सलमान आगा के न आने को भी सही ठहराया। पाकिस्तानी मीडिया चैनल टैपमैडपर बात करते हुए, शोएब ने कहा, मैं निःशब्द हूं। येबेहद निराशाजनक है, मुझे समझ नहीं आ रहा कि क्या कहूं। भारत को सलाम, शाबाश। लेकिन इसे राजनीतिक मत बनाइए। येएक क्रिकेट मैच है। हमने आपके बारे में अच्छी बातें कही हैं, बस हाथ मिलाइए यार, ये क्रिकेट का खेल है। थोड़ी शालीनता दिखाइए। झगड़े होते हैं, लेकिन हाथ न मिलाकर इसे और आगे मत बढ़ाइए।
अख्तर ने आगे कहा, मैं हाथ मिला लेता। इसे राजनीतिक मत बनाइए। सलमान आगा ने मैच के बाद के समारोह में न जाकर सही किया। अच्छा किया।
वहीं, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद अपने फैसले को सही ठहराया। सूर्यकुमार ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, हमारी सरकार और बीसीसीआई, हम सब एकमत थे। बाकी, हम यहांआए थे, हमने फैसला लिया था। मुझे लगता है कि हम यहांसिर्फ़ मैच खेलने आए थे। मुझे लगता है कि हमने उन्हें सही जवाब दिया।
Shoaib Akhtar crying on Handshake Saga.. Same guy was seen with Asim Munir few months back along with Shahid Afridi.. Well done Suryakumar Yadav bhut badhiya kiya hai chot gehri lagi hai jaise Nur Khan Air Base ko lagi hai.#INDvsPAK pic.twitter.com/JEDuaN21C6
mdash; AT10 (@Loyalsachfan10) September 14, 2025 Also Read: LIVE Cricket Scoreसूर्यकुमार ने आगे कहा, जीवन में खेल भावना से बढ़कर भी कुछ चीजें होतीहैं। हम पहलगाम आतंकी हमले के सभी पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ खड़े हैं। जैसा कि मैंने कहा, हम येजीत अपने बहादुर सशस्त्र बलों को समर्पित करते हैं जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में भाग लिया।
You may also like
आज का मकर राशिफल, 8 अक्टूबर 2025 : आज होगा तगड़ा मुनाफा, शेयर मार्केट में निवेश से पहले मान ले ये सलाह
नीतीश कुमार के पास है चुनाव जीतने की जादुई छड़ी? 'सुशासन बाबू' की रणनीति की काट नहीं खोज पाए तेजस्वी
भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर कनाडाई पीएम ने मिलाया ट्रंप के सुर में सुर, बोले- आप बड़े बदलाव लाने वाले प्रेसिडेंट
Himachal Bus Accident News Live: हिमाचल बस हादसे में अबतक 18 की मौत, मरने वालों में 4 एक ही परिवार के, अभी भी मलबे में दबे कई लोग
कलेक्टर्स-कमिश्नर्स कांफ्रेंस में हुआ जन कल्याण के लिए मंथन: मुख्यमंत्री डॉ. यादव