अगली ख़बर
Newszop

AUS vs IND 4th T20: कुलदीप यादव पूरी सीरीज से हुए बाहर, अब चौथे टी20 के लिए ऐसी हो सकती है Team India की प्लेइंग XI

Send Push
image

India Probable Playing XI For 4th T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला गुरुवार, 06 नवंबर को कैरारा ओवल, क्वींसलैंड में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव कर सकती है।

कुलदीप यादव सीरीज हुए बाहर: भारतीय टीम के अनुभवी स्पिनर कुलदीप यादव को अचानक से स्क्वाड से रिलीज कर दिया गया है। दरअसल, मैनेजमेंट ये चाहता है कि कुलदीप भारत में साउथ अफ्रीका-ए टीम के खिलाफ दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट मुकाबला खेले। मैनेजमेंट का ये फैसला नवंबर के महीने में साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर पर होने वाली टेस्ट सीरीज को ध्यान में रखकर लिया गया है।

शिवम दुबे की जगह NKR को मिल सकता है मौका: टीम इंडिया होबार्ट टी20 जीतने के बाद क्वींसलैंड टी20 खेलने वाली है, ऐसे में वो अपने विनिंग कॉम्बिनेशन को नहीं बदलना चाहेगी। लेकिन इसके बावजूद कोई बदलाव होता है तो ऑलराउंडर शिवम दुबे की जगह इलेवन में नितीश कुमार रेड्डी की एंट्री हो सकती है।

जान लें कि होबार्ट टी20 में शिवम ने पांचवें गेंदबाज़ के तौर पर 3 ओवर में सिर्फ एक सफलता हासिल करके 43 रन लुटाए थे। वहीं जब टीम इंडिया बैटिंग करने मैदान पर आई तो वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल जैसे बॉलिंग ऑलराउंडर्स को उनसे ऊपर बैटिंग के लिए भेजा गया। इतना ही नहीं, ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में शिवम को अब तक 3 मैचों में सिर्फ 1 बार बैटिंग करने का मौका मिला है जिसमें वो सिर्फ 4 रन बना पाए। इसके अलावा उन्होंने सिर्फ 1 मुकाबले में ही गेंदबाज़ी की। अगर नितीश कुमार रेड्डी क्वींसलैंड टी20 के लिए उपलब्ध होते हैं तो ऐसे में उन्हें शिवम दुबे की जगह प्लेइंग XI में शामिल किया जा सकता है। गौरतलब है कि NKR चोटिल होने के कारण शुरुआती तीन मैचों से बाहर थे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे/नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।

Also Read: LIVE Cricket Score

भारत की पूरी टी20 स्क्वाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, नितीश कुमार रेड्डी,वाशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें