-md.jpg)
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana ODI Record)बेहतरीन फॉर्म में चल रही हैं। 2024 में आईसीसी वुमेंस वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर रही मंधाना ने 2025 में भी धमाल मचाया है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने अपने करियर का 13वां शतक लगाया और इसके साथ ही महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाली बैटर की लिस्ट में सुजी बेट्स के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गई। अब ऑस्ट्रेलिया की मैग लेनिंग ही उनसे आगे हैं, जिनके नाम 15 वनडे शतक दर्ज हैं।
30 सितंबर से होने वाले आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप में मंधाना के पास कई खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
महिला वनडे में सबसे ज्यादा शतक
मंधाना का ग्रुप स्टेज में कम से कम सात मैच खेलने का मौका मिलेगा, ऐसे में अगर वह तीन शतक जड़ लेती हैं तो महिला वनडे इंटनरेशनल में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में मैग लेनिंग को पछाड़ देंगी। बता दें इंटनरेशनल क्रिकेट में मंधाना के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 16 शतक दर्ज हैं। वह दो शतक जड़ते ही महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाली बैटर की लिस्ट में टॉप पर आ जाएंगी। फिलहाल मैग लेनिंग (17 शतक) पहले नंबर पर काबिज हैं।
वनडे में एक साल में सबसे ज्यादा छक्के
मंधाना ने 2025 में महिला वनडे इंटनरेशनल मे 23 छक्के लगाए हैं। 6 छक्के जड़े ही वह महिला वनडे में एक साल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाली खिलाड़ी जाएंगी। फिलहाल यह रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका की लिज़ेल ली के नाम दर्ज हैं, जिन्होंने साल 2017 में वनडे में 28 छक्के जड़े थे।
एक साल में 1000 वनडे रन
मंधाना ने साल 2025 में 14 पारियों में 928 रन बनाए हैं। अगर वह 72 रन बना लेती हैं तो वनडे इंटरनेशनल में एक साल में 1000 रन बनाने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन जाएंगी। फिलहाल बतौर महिला क्रिकेट एक साल में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने का कारनामा ऑस्ट्रेलिया की ब्लेंडा क्लार्क के नाम दर्ज है,जिन्होंने 1997 में 14 पारियों में 970 रन बनाए थे।
सबसे तेज 5000 वनडे रन
मंधाना अभी तक 108 वनडे पारियों में 4888 रन बनाए हैं। 112 रन बनाते ही वह महिला वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड देंगी। उनके पास स्टेफनी टेलर (129 पारियों) को पछाड़ने का शानदार मौका होगा गेंदों की बात करें तो, अगर मंधाना अगली 740 गेंदों में 112 रन बना लेती हैं, तो वह बेट्स के 6182 गेंदों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए सबसे कम गेंद में 5000 रन बनाने वाली खिलाड़ी बन सकती हैं।
अपने देश में सबसे ज्यादा शतक
मंधाना ने अभी तक भारत में छह वनडे शतक लगाए हैं और वह घरेलू वनडे में सबसे ज़्यादा शतकों के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं, टैमी ब्यूमोंट (7) से ठीके पीछे। उनके पास अब इस लिस्ट में आगने निकलने का मौका होगा। इसके अलावा एक ही साल में चार घरेलू शतक लगाने वाली पहली महिला बनने के लिए मंधाना को एक और शतक की ज़रूरत है।
एक साल में घर में सबसे ज्यादा रन
Also Read: LIVE Cricket Score2025 में मंधाना ने छह पारियों में 549 रन बनाए हैं। उन्हें एक कैलेंडर वर्ष में घर पर सबसे ज़्यादा रनों का एमिली ड्रम का रिकॉर्ड (साल 2000 में 679 रन) तोड़ने के लिए सिर्फ़ 131 और रनों की ज़रूरत है।
You may also like
Ration Card E-KYC : अब KYC बिना नहीं मिलेगा राशन, जानें पूरा नियम
उदित राज ने केंद्र की नीतियों पर उठाए सवाल, कहा, 'लंका' में जरूर लगेगी आग
कठिन और विभाजित समय में गांधी का संदेश शांति के लिए काम करने की ताकत देता है: एंटोनियो गुटेरेस
भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव की 'तितली' ने मचाई धूम, पोस्ट कर जताई खुशी
Viral Video: पहले करती रही मना, फिर 'एक दो तीन' गाने पर ऐसा नाचीं आंटी, देख कर आप भी रह जाएंगे दंग