गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत महिला विश्व कप 2025 में न्यूजीलैंड की पहली जीत है। न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने इसे 'बेहद सुखद' करार दिया है। मैच के बाद डिवाइन ने कहा, "इस टीम का जीत हासिल करना वाकई सुखद है। ब्रुक और मेरे लिए बल्ले से हालात मुश्किल थे, लेकिन हमने इस बात को स्वीकार कर लिया कि यह आसान नहीं होगा, और बाकी काम गेंदबाजों ने कर दिखाया।" डिवाइन ने कहा, "उनकी पारी में धैर्य की अपनी परीक्षा थी। मेरा शुगर लेवल थोड़ा कम हो गया था। पहले से ही मुश्किल हालात में यह एक और चुनौती थी। यह इस स्तर पर खेलने का एक अभिन्न अंग है। मेयर ने दिखाया कि हम शुरुआत में गेंद से क्या चूक रहे थे। ली ने भी शानदार गेंदबाज़ी की और मुझे लगा कि उसकी शर्ट देखकर लगता है कि उसने पसीने की वजह से छह किलो वजन कम किया है। ये टूर्नामेंट रोमांचक है। कोई भी किसी को हरा सकता है। बांग्लादेश ने पिछले दिन इंग्लैंड को कड़ी टक्कर दी थी। मौसम और रन रेट को देखते हुए, हर अंक सोने जैसा है। हम आगे भी ऐसा ही प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।" मैच के बाद डिवाइन ने कहा, "इस टीम का जीत हासिल करना वाकई सुखद है। ब्रुक और मेरे लिए बल्ले से हालात मुश्किल थे, लेकिन हमने इस बात को स्वीकार कर लिया कि यह आसान नहीं होगा, और बाकी काम गेंदबाजों ने कर दिखाया।" Also Read: LIVE Cricket Scoreतीसरे मैच में मिली पहली जीत के बाद न्यूजीलैंड अंकतालिका में पांचवें स्थान पर आ गई है। Article Source: IANS
You may also like
एक चम्मच कपूर का तेल जो आपकी सेहत` से जुड़े कई रोगों को देगा अलविदा पढ़ें खास तरीके और लाभ
उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन आज जाएंगे सितार दियाबा, लोकनायक जेपी को जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे
अगर ट्रेन का ड्राइवर झपकी ले ले तो` भी डरने की जरूरत नहीं रेलवे ने लगाए हैं ऐसे सिस्टम जो खुद ब खुद रोक देते हैं जानलेवा रफ्तार
सालों से गायब हुए बॉलीवुड के ये सितारे` पुलिस की फाइलें बंद, लेकिन परिवार अब भी करता है लौटने की उम्मीद
नाभि खिसकने पर नजर आते हैं ये लक्षण,` डॉक्टर ने बताया नाभि खिसक जाए तो मिनटों में ऐसे करें ठीक