रविवार, 12 अक्टूबर को विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में महिला वर्ल्डकप 2025 का एक महत्वपूर्ण मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें भारत का सामना चिर-प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया से होगा। येमैच टूर्नामेंट की सबसे रोमांचक भिड़ंतों में से एक माना जा रहा है, क्योंकि दोनों टीमें खिताब की प्रबल दावेदार हैं। भारत को अपने पिछले मुकाबले में साउथ अफ्रीका के हाथों हार झेलनी पड़ी थी, हालांकि उन्होंने उस मैच में अफ्रीका कोकड़ी टक्कर दी थी।
दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलियाई टीम अब तक टूर्नामेंट में अजेय रही है, लेकिन उसका प्रदर्शन उसकी प्रतिष्ठा के अनुरूप नहीं रहा। ऐसे में गत विजेता टीम इस बड़े मुकाबले में अपनी पकड़ मज़बूत करने के इरादे से उतरेगी। हालांकि, मैदान पर भिड़ंत से पहले सबसे बड़ा सवाल मौसम को लेकर है। टूर्नामेंट के दौरान अब तक कई मैच बारिश से प्रभावित हुए हैं औरकुछ देर से शुरू हुए हैं। जबकि एक मैच तो पूरी तरह रद्द हो गया है।
ऐसे में फैंस के मन में सवाल है कि क्याविशाखापत्तनम में इंद्र देव मेहरबान होंगे या इस मैच में भी बारिश की मार देखने को मिलेगीष तो चलिए आपके मन में चल रहे इस सवाल का जवाब देते हैं।विशाखापत्तनम में भी बीते कुछ दिनों से मौसम में नमी बनी हुई है और येचिंता का कारण बन गया है।
मौसम पूर्वानुमान की बात करें तो, AccuWeather के अनुसार रविवार को बारिश की संभावना बनी हुई है। दोपहर 1 बजे के आसपास यानिटॉस से लगभग दो घंटे पहले 54% बारिश की संभावना जताई गई है। इसके बाद भी कुछ घंटों तक रुक-रुक कर बारिश होने की आशंका है, जिससे टॉस और मैच की शुरुआत में देरी हो सकती है।हालांकि, अच्छी खबर येहै कि शाम 6 बजे के बाद मौसम अधिकांशतः साफ़ रहने का अनुमान है, जिससे खेल को आगे बढ़ाने की संभावना बनी रहेगी। कुल मिलाकर, येमुकाबला बाधित हो सकता है, लेकिन पूरी तरह रद्द होने की आशंका फिलहाल नहीं है।
Also Read: LIVE Cricket Scoreइस अहम मैच को लेकर दोनों टीमों में खासा उत्साह है, क्योंकि येमुकाबला संभावित सेमीफाइनल या फाइनल का पूर्वाभ्यास भी साबित हो सकता है। ऑस्ट्रेलिया पहले ही श्रीलंका के खिलाफ एक अंक गंवा चुका है और वोनहीं चाहेगा कि बारिश के कारण फिर से उसे नुकसान उठाना पड़े। वहीं, भारत के लिए ये मैच वापसी का मौका है और वोघरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाकर जीत दर्ज करने की पूरी कोशिश करेगा।
You may also like
IND vs WI: केएल राहुल ने गिराई बेल्स, मैदान से बाहर जाने लगे खिलाड़ी, फिर अंपायर ने सभी को वापस बुला लिया
कुलदीप यादव ने तोड़ी वेस्टइंडीज की कमर, 68 साल से चले आ रहे वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की
शराब नहीं, ये 5 ज़हर चुपचाप कर रहे` हैं. लिवर को बर्बाद – नंबर 3 तो हर घर में है!!
पहली पारी में सिर्फ 248 रन पर ऑलआउट हुई वेस्टइंडीज, भारत ने दिया फॉलोऑन
महिला को सालों से आती थी डकारें डॉक्टर` के पास गई तो उसके भी पैरों तले खिसक गई जमीन