इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच वनडे महिला वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले में एक ऐसा मजेदार लम्हा देखने को मिला जो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। इंग्लैंड की पारी के दौरान पाकिस्तान की स्पिन गेंदबाज रमीन शमीम को लगा कि उन्हें विकेट मिल गया है, लेकिन अगले ही पल हुआ कुछ ऐसा कि उनके चहले का रिएक्शन ही बदल गया।
बुधवार, 15 अक्टूबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के 16वें मुकाबले में पाकिस्तान की ऑफ स्पिन गेंदबाज रमीन शमीम और मुनीबा अली के बीच एक दिलचस्प पल देखने को मिला। हुआ यूं कि रमीन की गेंद पर इंग्लैंड की बल्लेबाज़ एलिस कैप्सी ने लेग साइड की तरफ एक सीधा कैच खेला, जो आसान नजर आ रहा था। मुनीबा अली भी बिल्कुल तैयार दिखीं और सबको लगा कि अब विकेट पक्का है।
रमीन शमीम ने भी बिना देर किए जश्न मनाना शुरू कर दिया, चेहरे पर मुस्कान, हवा में उठे हाथ और पूरी खुशी के साथ वह विकेट सेलिब्रेट करने लगीं। लेकिन तभी सब कुछ बदल गया, क्योंकि मुनीबा अली ने वो सीधा सा कैच टपका दिया। गेंद हाथ से फिसलते ही रमीन के चेहरे की खुशी पलभर में गायब हो गई। कैमरे ने रमीन की उस मजेदार प्रतिक्रिया को कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर यह क्लिप वायरल हो गई।
हालांकि इस जीवनदान का फायदा एलिस कैप्सी उठा नहीं सकीं। कुछ देर बाद रमीनशमीम ने ही उन्हें 16 रन पर लेग बिफोर आउट कर उनका विकेट झटक लिया।
VIDEO:
View this post on InstagramA post shared by CricGreen92
मैच की बात करें तोपाकिस्तान ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाज़ी का मौका दिया। गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शुरुआती 25 ओवर में ही इंग्लैंड के 7 विकेट 79 रन पर गिरा दिए। फातिमा सना ने 5 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि सादिया इकबाल ने 2 और डायना बेग ने 1 विकेट हासिल किया। फिलहाल मुकाबला बारिश के चलते रुका हुआ है
प्लेइंग इलेवन इस मैच के लिए
इंग्लैंड:एमी जोन्स (विकेटकीपर), टैमी ब्यूमोंट, हीथर नाइट, नेट साइवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, एम्मा लैम्ब, एलिसा कैप्सी, चार्ली डीन, सारा ग्लेन, लिन्से स्मिथ, एमिली अर्लोट।
पाकिस्तान:मुनीबा अली, ओमैमा सोहेल, सिदरा अमीन, आलिया रियाज़, नतालिया परवेज़, फातिमा सना (कप्तान), सिदरा नवाज़ (विकेटकीपर), रमीन शमीम, डायना बेग, सादिया इकबाल, नाशरा संधू।
You may also like
Sports News- अफगानिस्तान के 40 साल के खिलाड़ी ने किया कमाल, ODI क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
भारत के इन रहस्यमयी शहरों में आज भी होता है` तंत्र-मंत्र और काला जादू जानिए कौन-कौन सी जगहें हैं सबसे खतरनाक
Diwali Special- अगर धन प्राप्ति के दरवाजे खोलना चाहते हैं, तो धनतेरस पर खरीदें ये चीजें
Diwali 2025: दिवाली पर पुराने दीये जलाना शुभ है या अशुभ? जानिए नियम
सीएम योगी के बिहार दौरे से एनडीए की मुसीबत शुरू हो जाएगी: पप्पू यादव