IND vsENG, Shubman Gill Record: शुभमन गिल ने बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में 150 रन बनाकर इतिहास रच दिया है। वो इंग्लैंड की धरती पर 150रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय कप्तान बने हैं। इस पारी से उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया और अब बस मोहम्मद अज़हरुद्दीन के रिकॉर्ड से कुछ ही रन दूर हैं।
टीम इंडिया के युवा कप्तान शुभमन गिल ने भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहेबर्मिंघम में दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 150 रन बनाकर कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। उन्होंने अपने150रन 263वीं गेंद पर सिंगल लेकर पूरेकिए, और इसी के साथ वो इंग्लैंड में टेस्ट मैच की एक पारी में 150रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं। इससे पहले यह कारनामा मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने 1990 में मैनचेस्टर टेस्ट में 179 रन बनाकर किया था।
इस पारी से गिल ने विराट कोहली के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है। कोहली ने 2018 में इसी एजबेस्टन के मैदान पर 149 रन बनाए थे, जो तब भारत के लिए वहां का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर था। लेकिन अब गिल ने 150रन बनाकर ये रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।
एजबेस्टन में भारत के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
शुभमन गिल ndash; 150* रन (2025) विराट कोहली ndash; 149 रन (2018)इतना ही नहीं, गिल के नाम अब इंग्लैंड में बतौर भारतीय कप्तान दूसरा सबसे बड़ा स्कोर दर्ज हो चुका है। अगर वो इस पारी में 30 रन और बना लेते हैं, तो वो अज़हरुद्दीन का 179 रनों वाला रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे और इंग्लैंड की धरती पर सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले भारतीय कप्तान बन जाएंगे।
इंग्लैंड में भारतीय कप्तानों द्वारा टेस्ट में सबसे बड़े स्कोर
मोहम्मद अज़हरुद्दीन ndash; 179 रन (मैनचेस्टर, 1990) शुभमन गिल ndash; 150* रन (बर्मिंघम, 2025) विराट कोहली ndash; 149 रन (बर्मिंघम, 2018) मंसूर अली खान पटौदी ndash; 148 रन (लीड्स, 1967) शुभमन गिल ndash; 147 रन (लीड्स, 2025)अब गिल की नजरें एक और बड़े मुकाम पर हैं। अगर वो दोहरा शतक बना लेते हैं, तो वो SENA देशों में 200 रन बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन जाएंगे। अभी तक भारत की ओर से इंग्लैंड में सिर्फ सुनील गावस्कर (221) और राहुल द्रविड़ (217) ने ही दोहरे शतक लगाए हैं।
इंग्लैंड में भारतीय खिलाड़ियों द्वारा बनाए गए सबसे बड़े टेस्ट स्कोर
सुनील गावस्कर ndash; 221 रन (द ओवल, 1979) राहुल द्रविड़ ndash; 217 रन (द ओवल, 2002) सचिन तेंदुलकर ndash; 193 रन (लीड्स, 2002) रवि शास्त्री ndash; 187 रन (द ओवल, 1990) वीना मांकड़ ndash; 184 रन (लॉर्ड्स, 1952) मोहम्मद अज़हरुद्दीन ndash; 179 रन (मैनचेस्टर, 1990) सचिन तेंदुलकर ndash; 177 रन (नॉटिंघम, 1996) दिलीप वेंगसरकर ndash; 157 रन (लॉर्ड्स, 1982) शुभमन गिल ndash; 150* रन (बर्मिंघम, 2025) विराट कोहली ndash; 149 रन (बर्मिंघम, 2018)Also Read: LIVE Cricket Score
गिल की यह पारी सिर्फ आंकड़ों की बाज़ीगरी नहीं, बल्कि कप्तानी जिम्मेदारी का एक बेहतरीन उदाहरण भी है। उन्होंने टीम के मुश्किल हालात में मोर्चा संभाला, टिककर खेले और भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
You may also like
स्कूल सभा के लिए आज के प्रमुख समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और खेल
दक्षिण भारतीय सिनेमा की ताजा खबरें: आमिर खान का नया किरदार और अन्य अपडेट
कालीधर लापता: अभिषेक बच्चन की नई फिल्म का दिलचस्प रिव्यू
अमृतसर में कार और ऑटो रिक्शा में भिड़ंत, 4 लोगों की मौत, 6 घायल
अंशुला कपूर ने मानसिक स्वास्थ्य पर खोला दिल, भाई अर्जुन से की खुलकर बातें