SL-W vs NZ-W, ICC Women's World Cup 2025: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के 15वें मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 259 रन का लक्ष्य रखा। कप्तान चमारी अट्टापट्टू और विशमी गुणरत्ने की शतकीय साझेदारी ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। नीलाक्षी डी सिल्वा ने अंतिम ओवरों में तेज पारी खेलते हुए टीम को 250 के पार पहुंचाया। न्यूजीलैंड के लिए सोफी डिवाइन सबसे सफल गेंदबाज रहीं, जिन्होंने 3 विकेट अपने नाम किए।
आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का 15वां मुकाबला मंगलवार, 14 अक्टूबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया।
पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी श्रीलंकाई टीम को कप्तान चमारी अट्टापट्टू और विशमी गुणरत्ने ने मजबूत शुरुआत दी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी हुई। अट्टापट्टू ने 72 गेंदों में 53 रन बनाए, जबकि गुणरत्ने ने 83 गेंदों में 42 रन जोड़े।
मध्यक्रम में हासिनी परेरा (44) और हर्षिता समरविक्रमा (26) ने भी अहम योगदान दिया। हालांकि, असली धमाका अंत में नीलाक्षी डी सिल्वा ने किया। उन्होंने सिर्फ 28 गेंदों में नाबाद 55 रन जड़ते हुए श्रीलंका का स्कोर 250 के पार पहुंचा दिया।
न्यूजीलैंड की ओर से सोफी डिवाइन ने 3 विकेट झटके, ब्री इलिंग ने 2 और रोजमेरी मैयर को 1 सफलता मिली। अब न्यूजीलैंड को जीत के लिए 259 रन बनाने होंगे।
प्लेइंग इलेवन
श्रीलंका XI: चमारी अट्टापट्टू (कप्तान), हासिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, विशमी गुणरत्ने, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), पियमी वाथ्सला, सुगंधिका कुमारी, मल्की मदारा, इनोका राणावीरा।
न्यूजीलैंड XI: सुज़ी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन, ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेटकीपर), जेस केर, ब्री इलिंग, ब्रोज़मेरी मैयर, ईडन कार्सन।
You may also like
स्वदेशी को अपनाकर आत्मनिर्भर भारत के स्वप्न को बनाएं सशक्त : सांसद
आकाशवाणी गोरखपुर में हंगामा, भाजपा नगर उपाध्यक्ष पर सिक्योरिटी गार्ड का हमला
सुल्तान जोहोर कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ रोमांचक 3-3 से ड्रॉ में भारत ने दिखाया साहस
मौसम अली पहलवान बने देवा मेला के चैम्पियन
भारत में वैश्विक पर्यटन अपेक्षाओं को पूरा करने की अपार संभावनाएं, जरूरत है तलाशने और तराशने कीः शेखावत