IPL 2025 का 37 वां मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच बेंगलुरु के मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। RCB की बात करें तो उन्होंने इस सीजन अब तक 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 4 में उन्होंने जीत दर्ज की है और वो 8 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर हैं। वहीं पंजाब किंग्स की बात करें तो उन्होंने भी 7 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 5 में जीत मिली है और वो पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर हैं।
दोनों टीमों के बीच खेले जाने इस मैच से पहले हम आपको बताएंगे कि PBKS vs RCB मैच के दौरान मुल्लांपुर स्टेडियम की पिच का मिजाज कैसा रहेगा। इस पिच पर बल्लेबाज या गेंदबाज किसे ज्यादा मदद मिलेगी इसकी जानकरी भी हम आपको देंगे।
PBKS vs RCB: कैसा रहेगा मुल्लांपुर की पिच? (Mullanpur Pitch IPL Stats)अगर पिच रिपोर्ट की बात करें तो मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल रहती है। यहां पर बल्लेबाजों को खूब रन बनाते हुए देखा जाता है और मैच हाई स्कोरिंग होने की संभावना रहती है। हालांकि, इस मैदान पर तेज गेंदबाजों और स्पिनरों को भी मदद मिल सकती है। इस मैदान पर कुल आईपीएल में 8 मैच खेले गए, जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 5 बार जीत हासिल की, जबकि बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 3 बार जीत दर्ज की।
PBKS vs RCB : क्या कहते हैं आकंड़े? (Mullanpur IPL Stats)- कुल खेले गए मैच- 8
- पहले बैटिंग करते हुए जीते- 5
- बाद में बैटिंग करते हुए जीते-3
- टॉस जीतने वाली टीम ने मैच जीता-3
- टॉस हारने वाली टीम ने मैच जीता-3
- बेनतीजा-0
- पहली पारी का औसत-180
पंजाब किंग्स और RCB के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के दौरान मुल्लांपुर का मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा। बारिश की संभावना बिल्कुल भी नहीं है। हालांकि ह्यूमिडिटी 22 से 40 प्रतिशत के बीच रहने की उम्मीद है, जिससे खिलाड़ियों को थोड़ी परेशानी हो सकती है। वहीं तापमान की बात करें तो एक्यूवेदर के मुताबिक दोपहर के 3 बजे 36 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद, लेकिन शाम होने के साथ इसमें गिरावट आती जाएगी।
You may also like
Khesari Lal Yadav & Kajal Raghwani's Steamy Hit 'Ae Balam ji Mua Deb Ka' Crosses 1.10 Crore Views on YouTube
ससुर के दोस्त के टच में आ गई बहू. मिलने लगी अकेले में, फिर सरसों के खेत में… ⑅
राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा के तहत कार्यक्रम का हुआ आयोजन
अपराध रोकने की नहीं हुई कार्रवाई तो सडक पर उतरेंगे व्यावसायी : चेंबर
मैट्रिक परीक्षा के मूल्यांकन केंद्र में लगी आग, कांपियां जलकर हुई नष्ट