जारी एशिया कप 2025 में भारत बनाम यूएई मैच से पहले दुबई पुलिस ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सुरक्षा को बढ़ा दिया है, क्योंकि इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम में भारी संख्या में क्रिकेट फैंस पहुंच रहे हैं।
गौरतलब है कि एशिया कप के 17वें सीजन का दूसरा मैच आज 10 सितंबर को भारत और यूएई के बीच दुबई में होने वाला है। अधिकारियों ने पुष्टि की कि दुबई स्पोर्ट्स सिटी में दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के आसपास समर्पित गश्ती दल तैनात किए जाएंगे, जहां प्रतियोगिता के दौरान कई हाई-प्रोफाइल मैच आयोजित होने वाले हैं।
गौरतलब है कि 9 सितंबर से शुरू हुए एशिया कप में इस बार 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। दुबई के अलावा कुछ मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले जाएंगे। तो वहीं, 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच एक बहुप्रतीक्षित मैच भी होने वाला है।
सैफ अल मजरूई ने दिया बड़ा बयानएक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, ऑपरेशन के सहायक कमांडर-इन-चीफ मेजर जनरल सैफ अल मजरूई ने पुष्टि की कि पुलिस बल आयोजन के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए आयोजकों के साथ मिलकर काम कर रहा है।
उन्होंने बताया कि स्टेडियम, आसपास के इलाकों और यातायात प्रबंधन को शामिल करते हुए एक व्यापक सुरक्षा योजना को अंतिम रूप दे दिया गया है, ताकि फैंस की पहुँच आसान हो सके। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य सभी दर्शकों के लिए एक सुरक्षित और आनंददायक अनुभव सुनिश्चित करना है।
दुबई स्पोर्ट्स सिटी के लिए सीधे मेट्रो सेवा नहीं है। लेकिन, प्रशंसक रेड लाइन से दुबई इंटरनेट सिटी स्टेशन तक यात्रा कर सकते हैं, जहाँ से F34 बस स्पोर्ट्स सिटी से जुड़ती है। बस से पहुँचने में लगभग 20 मिनट लगते हैं, जिसके बाद स्टेडियम तक सात मिनट की छोटी पैदल दूरी तय करनी पड़ती है। कड़ी सुरक्षा और परिवहन व्यवस्था के साथ, अधिकारियों को विश्वास है कि एशिया कप सफलतापूर्वक आयोजित किया जाएगा।
You may also like
मध्यप्रदेश: दमोह के जैन परिवार की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, पति-पत्नी समेत 4 की मौत
दिल के कमजोर होने` पर शरीर देता है ये संकेत हार्ट अटैक आने से पहले संभल जाएं चेकअप कराएं
Euro Pratik Sales IPO का प्राइस बैंड 235-247 रुपये अनाउंस, 451 करोड़ जुटाने का प्लान, चेक कीजिए टाइमलाइन और अन्य डिटेल्स
किन्नर समुदाय के गुरु की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार हमलावरों ने दिनदहाड़े दिया वारदात को अंजाम
इस बूढ़े एक्टर संग` 12 साल से लिव इन में रहती है यह एक्ट्रेस शादी किए बिना ही पति मान चुकी है