Next Story
Newszop

KKR vs GT: कोलकाता ने जीता टॉस किया गेंदबाजी का फैसला, KKR की प्लेइंग XI में हुए दो बड़े बदलाव

Send Push
KKR vs GT (Photo Source: X)

IPL 2025 का 39वां लीग मुकाबला आज कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। कोलकाता की टीम में 2 बदलाव हैं। मोईन अली और रहमानुल्लाह गुरबाज आज का मैच खेल रहे हैं।

आपको बता दें कि इससे पहले कोलकाता ने क्विंटन डी कॉक को बल्लेबाजी में मौका दिया था। लेकिन ओपनिंग करते हुए वह इस सीजन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, ऐसे में उन्हें अब टीम से बाहर कर दिया गया है। वहीं मोईन अली भी अब टीम में वापस आ गए हैं। उनके आने से कोलकाता का मिडिल ऑर्डर स्ट्रॉन्ग हुआ हैं।

टॉस जीतने के बाद कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि, हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं। पिच सूखी है, हमें गेंदबाजी करते समय इसका अंदाजा हो जाएगा। सभी खिलाड़ी कड़ी मेहनत कर रहे हैं। यह सब सकारात्मक होने के बारे में है। मध्यक्रम को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हूं। गुरबाज और मोईन अली की प्लेइंग XI में वापसी हुई है।

गुजरात टाइटंस के कप्तान ने कहा कि, मुझे नहीं लगता कि ओस होगी। हर कोई विकेट लेकर अपना योगदान दे रहा है। राशिद खान के बारे में उन्होंने वह जिस तरह का स्किल और मैदान पर ऊर्जा लेकर आता है, कोई भी कप्तान उन्हें अपनी टीम में रखना चाहेगा।

KKR vs GT: दोनों टीमों की प्लेइंग XI

कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती

गुजरात टाइटंस: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, वाशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राशिद खान, आर साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज

Loving Newspoint? Download the app now