भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन बढ़ते जा रही है। ऐसे में को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। IPL 2025 का 22 मार्च को आगाज हुआ था। 7 मई तक 57 मुकाबले खेले जा चुके थे। 8 मई को पंजाब और दिल्ली के बीच धर्मशाला में मुकाबला खेला जाना था, लेकिन मैच को बीच में ही रोक दिया गया। इसके बाद मैच रद्द करने की घोषणा कर दी गई। अब IPL के स्थगित होने का ऐलान कर दिया गया है।
आईपीएल को लेकर बीसीसीआई अधिकारी ने दिया बड़ा बयानबीसीसीआई के एक अधिकारी ने NDTV के हवाले से कहा कि, “यह अच्छा नहीं लगता कि जब देश में युद्ध चल रहा हो, तब क्रिकेट चल रहा हो।” बता दें, जारी 18वें सीजन अभी तक 58 मुकाबले खेले जा चुके हैं, वहीं लीग स्टेज के 12 मुकाबले बाकी है। टूर्नामेंट का फाइनल 25 मई को कोलकाता में होना था।
आतंकी हमले के बीच आईपीएल को स्थगित किया गयाजम्मू और पठानकोट में हवाई हमले की खबरों के बाद धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच गुरुवार को होने वाले मैच को बीच में ही रद्द कर दिए जाने के बाद से IPL 2025 पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे थे। गुरुवार को हवाई हमले की चेतावनी और जम्मू में विस्फोट जैसी आवाजों की खबरों के बीच पंजाब के पठानकोट, अमृतसर, जालंधर, होशियारपुर, मोहाली और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ सहित कई जिलों में ब्लैकआउट लागू कर दिया गया था।
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बाद जहां इंडियन प्रीमियर लीग को अनिश्चितकाल के लिए स्थगति कर दिया गया है। वहीं, पाकिस्तान सुपर लीग को लेकर भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लिया है। बोर्ड में अब PSL को संयुक्त अरब अमीरात यानी UAE में स्थानांतरित कर दिया गया।
You may also like
मप्र में दो आईएएस की नई पदस्थापना, धनंजय सिंह भदौरिया बने जबलपुर संभागायुक्त
नागिन का प्यार' पाने के लिए दो किंग कोबरा में हुई 5 घंटे तक भयंकर लड़ाई, जानें आखिर में क्या हुआ ˠ
दाँतों की सेहत के लिए सर्वोत्तम खाद्य पदार्थ और आदतें
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारतीय बैंकों और बीमा कंपनियों के साथ पाकिस्तान के साइबर हमलों से बचाव की तैयारी की कि समीक्षा
IAS के इंटरव्यू में पूछा सवाल, लड़की के शारीर की कोंसी चीज हम खा सकते है? जबाब जान कर रह जाओगे हेरान ˠ