श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप 2025 में सुपर फोर के आखिरी मुकाबले व सुपर ओवर में कमाल की गेंदबाजी करने वाले अर्शदीप सिह को लेकर, पूर्व भारतीय दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान ने बड़ा बयान दिया है। पठान का कहना है कि क्लच अर्शदीप सिंह एशिया कप फाइनल खेलने के हकदार हैं।
बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ सुपर फोर मुकाबले में अर्शदीप सिंह ने भले ही 4 ओवर में 46 रन दिए, लेकिन सुपर ओवर में उन्होंने कमाल की गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 2 रन खर्चे और 2 श्रीलंकाई खिलाड़ियों को आउट कर, मैच भारत की ओर झुका दिया।
अर्शदीप सिंह को लेकर इरफान पठान ने रखा अपना पक्षबता दें कि इरफान पठान ने एशिया कप के आधिकारिक ब्राॅडकास्टर्स सोनी स्पोर्ट्स पर कहा- देखो, सबसे पहले तो वो बर्फ की तरह ठंडा है, दोस्त। दबाव में, वो गेंद मांगता है। वो तब गेंदबाजी करता है जब जरूरत होती है, और जब भी आखिरी ओवर होता है, वो यॉर्कर डालता है। वो तैयार रहता है। बुमराह के साथ कंधे से कंधा मिलाकर, वो यॉर्कर डालता है।
इरफान ने आगे कहा- मुझे लगता है कि वो उस स्तर का गेंदबाज है। मेरी टीम में हमेशा अर्शदीप रहेंगे। मैं यह पहले दिन से कह रहा हूं, यह सिर्फ आज के लिए नहीं है। उसे हमेशा प्लेइंग इलेवन में होना चाहिए, क्योंकि कई बार दोनों तरफ से यॉर्कर की जरूरत पड़ती है। आज आपने खुद देखा, मैच बेहद रोमांचक रहा।
लेकिन टीम को लगा कि हमें लंबी बल्लेबाजी की जरूरत है। और अगर आपको लंबी बल्लेबाजी चाहिए, तो शिवम दुबे एक ऑलराउंडर के तौर पर खेलते हैं। अब, अगर वो खेल रहे हैं, तो अर्शदीप को जगह नहीं मिलेगी। लेकिन मेरी टीम में अर्शदीप हमेशा रहेंगे। और मैं ये बात पहले दिन से ही कह रहा हूँ।
You may also like
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर मोटर साईकिल सवार को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौत
ऑपरेशन 'व्हाइट बॉल' : एआई सेलिब्रेशन के साथ सूर्यकुमार यादव ने मोहसिन नकवी को दिखाया 'आईना'
पानीपत के स्कूल में बर्बरता: 7 साल के छात्र को उल्टा लटकाकर पीटा, वायरल हुए क्रूर वीडियो
UP में बिछने जा रहा एक और एक्सप्रेसवे का जाल, अब फर्रुखाबाद भी जुड़ेगा सीधे दिल्ली, लखनऊ और प्रयागराज से
पवन कल्याण की 'ओजी' की दुनियाभर में गूंज, चार दिन में तोड़ा 200 करोड़ का रिकॉर्ड