यूएई में जारी एशिया कप 2025 से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने टूर्नामेंट से अपने नाम वापिस ले सकती है। इस वजह से पाकिस्तानी टीम का आज 17 सितंबर, बुधवार को यूएई के खिलाफ होने वाले मैच में भी देरी हो चुकी है। तय समय से यह मैच करीब दो घंटे की देरी से शुरू होगा।
तो वहीं, इस मुकाबले के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम भी दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहुंच गई है। हालांकि, इस मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप मैच के दौरान रेफरी रहे एंडी पायक्राॅफ्ट को वर्तमान पैनल से हठाने की मांग की है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने ही भारत बनाम पाक मैच में सूर्यकुमार यादव व सलमान अली आगा से हाथ मिलाने के लिए मना किया था। हालांकि, पाक क्रिकेट बोर्ड की इस मांग को आईसीसी ने सिरे से नकारा तो नहीं, पर उन्हें पाकिस्तान बनाम यूएई मैच में रेफरी की भूमिका से जरूर हटा दिया है।
पाकिस्तान का एशिया कप 2025 में सफरखैर, जारी एशिया कप में पाकिस्तानी टीम के प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें, तो उसने 12 सितंबर को ओमान के खिलाफ हुए मैच में 93 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी। लेकिन इसके बाद उसे 14 सितंबर को भारत के खिलाफ हुए हाई-वोल्टेज मैच में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
तो वहीं, अगर आज पाकिस्तानी टीम यूएई के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में जीत हासिल कर लेती है, तो वह जारी एशिया कप के सुपर फोर में भारत के अलावा जगह बनाने वाले दूसरी टीम बन जाएगी।
आपको क्या लगता है कि आज पाकिस्तान क्रिकेट टीम यूएई के खिलाफ जीत हासिल कर, सुपर फोर में जगह बना पाएगी या नहीं? आप अपनी राय हमें कमेंट के माध्यम से दे सकते हैं।
You may also like
ZIM vs NAM T20 Record: जिम्बाब्वे बनाम नामीबिया, यहां देखिए T20I हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत-पाकिस्तान एशिया कप 2025: क्रिकेट का महायुद्ध, कौन होगा विजेता? जानें तारीख, समय और पूरी जानकारी!
यात्रियों के लिए खुशखबरी! उदयपुर एयरपोर्ट का नया टर्मिनल तय समय से पहले बनकर तैयार, जाने कौन - कौन सी मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं
Rajasthan: कैमरा विवाद पर राठौड़ ने लिया गहलोत का नाम, कहा- उन्हें इस बारे में सब पता हैं...
ZIM vs NAM 3rd T20: जिम्बाब्वे बनाम नामीबिया, यहां देखिए Match Prediction और संभावित प्लेइंग XI