Next Story
Newszop

1 जुलाई , Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Send Push
MS Dhoni & Jasprit Bumrah (Photo Source: X) 1) ये क्या! वरुण चक्रवर्ती ने अपनी ऑलटाइम ड्रीम टी20 में नहीं दी विराट कोहली और रोहित शर्मा को जगह

भारतीय क्रिकेट टीम के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने हाल में ही अपने पसंदीदा टी20 टीम का चयन किया है। लेकिन हैरानी की बात है कि उन्होंने अपनी इस टीम में भारतीय टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी व पूर्व कप्तान विराट कोहली और हिटमैन रोहित शर्मा को जगह नहीं दी है। गौरतलब है कि चक्रवर्ती ने साल 2021 टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली की कप्तानी में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके बाद इसी साल उन्होंने रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम के लिए वनडे क्रिकेट भी डेब्यू किया। तो वहीं, चक्रवर्ती चैंपियंस ट्राॅफी 2025 विजेता भारतीय टीम का हिस्सा भी रहे। इस बीच चक्रवर्ती ने अपनी ऑलटाइम बेस्ट टी20 टीम का चयन किया है।

2) ENG vs IND: यशस्वी जायसवाल राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग का यह बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुंचे

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर है। टेस्ट सीरीज का पहला मैच लीड्स में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया को इंग्लैंड ने पांच विकेट से हराया था। तो वहीं, अब जारी सीरीज का दूसरा मैच 2 जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाएगा। दूसरी ओर, इस मुकाबले में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के पास पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग के एक खास रिकाॅर्ड को अपने नाम करने का सुनहरा मौका होगा। तो आइए आपको जायसवाल के इस खास रिकाॅर्ड के बारे में बताते हैं:

3) इंग्लैंड ने पटौदी ट्रॉफी का नाम बदलकर गलत किया, पूर्व कप्तान ने ECB पर बोला हमला

दिवंगत मंसूर अली खान पटौदी के करीबी मित्र फारुख इंजीनियर ने कहा कि इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की ट्रॉफी का नाम बदलकर गलत किया तथा इस पूर्व कप्तान के नाम पर पदक देने का फैसला उनके जैसे प्रशंसकों को खुश करने के लिए किया गया। ईसीबी ने 2007 में भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए पटौदी ट्रॉफी की शुरुआत की थी, लेकिन पांच मैचों की मौजूदा सीरीज शुरू होने से पहले इसका नाम बदलकर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी कर दिया गया। इस फैसले की सुनील गावस्कर जैसे क्रिकेटरों ने आलोचना की थी।

4) ‘मैं सचिन से हमेशा कहा करता हूं, मेरी वजह से ही तेरा नाम हुआ’, इंग्लैंड के दिग्गज ने क्यों कहा?

एलन लैंब ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए हालिया इंटरव्यू में वो किस्सा बताया है, जिसके आधार पर वह सचिन से कहा करते हैं कि उनकी वजह से ही उनका नाम हुआ। उनसे पूछा गया कि सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली में आप किसे ऊपर रखते हैं। जवाब में लैंब ने कहा, ‘बहुत आसान है- सचिन तेंदुलकर। मैं उनके खिलाफ तब खेला था जब वह 18 साल के थे। मैंने स्लिप में उनका कैच टपका दिया था और उन्होंने इसका फायदा उठाकर शतक ठोक दिया था। इसलिए मैं उनसे हमेशा कहता रहता हूं (हंसते हुए) कि वो मैं हूं जिसकी वजह से तुम्हारा नाम हुआ।’

5) IND vs BAN सीरीज पर सस्पेंस बरकरार, BCCI को सरकार की मंजूरी का है इंतजार

भारतीय क्रिकेट टीम को अगस्त के महीने में बांग्लादेश का दौरा करना है। जहां भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 3-3 मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेली जानी है। लेकिन अब तक इस बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के अध्यक्ष ने इस दौरे को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। दरअसल, यह वनडे और टी20 सीरीज 17 अगस्त से खेली जानी है। लेकिन मौजूदा राजनीतिक हालात को देखते हुए इस दौरे का तय समय पर होना मुश्किल लग रहा है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) बांग्लादेश के अपकमिंग दौरे पर अपनी सरकार के फैसले का इंतजार कर रहा है।

6) MS Dhoni on Captain Cool: ‘कैप्टन कूल’ उपनाम के लिए पूर्व कप्तान धोनी ने मांगा ट्रेडमार्क, आवेदन किया

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर अपने शांत व्यवहार के लिए मशहूर हैं। उन्हें प्रशंसकों की तरफ से ‘कैप्टन कूल’ नाम दिया गया है। अब धोनी ने ‘कैप्टन कूल’ उपनाम के लिए ट्रेडमार्क आवेदन किया है। ट्रेड मार्क्स रजिस्ट्री पोर्टल के अनुसार, आवेदन की स्थिति ‘स्वीकृत और विज्ञापित’ है। इसे 16 जून को आधिकारिक ट्रेडमार्क जर्नल में प्रकाशित किया गया था। आवेदन 5 जून को दायर किया गया था। प्रस्तावित ट्रेडमार्क खेल प्रशिक्षण, खेल प्रशिक्षण सुविधाएं, खेल कोचिंग और सेवाएं प्रदान करने की श्रेणी के तहत पंजीकृत है।

7) IND vs ENG: 2024 से सिराज को नहीं मिला पांच विकेट हॉल, बुमराह की गैरमौजूदगी पड़ ना जाए भारी; कुलदीप पर नजरें

इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हार चुकी भारतीय टीम दूसरे टेस्ट में वापसी करना चाहेगी। दूसरा मैच एजबेस्टन में खेला जाएगा, जिसमें जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है। लीड्स टेस्ट में बुमराह ने 14वीं बार पांच विकेट हॉल लेकर इंग्लैंड पर काफी हद तक दबाव बनाया था लेकिन उन्हें अन्य गेंदबाजों का साथ नहीं मिला। मोहम्मद सिराज प्रभावी गेंदबाजी नहीं कर पाए जबकि प्रसिद्ध कृष्णा महंगे साबित हुए।

8) WI vs AUS: स्टीव स्मिथ विंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में खेलने के लिए तैयार, चोट की वजह से पहला मैच नहीं खेले थे

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने अपने दाएं हाथ की छोटी उंगली पर लगी चोट से उबरने के लिए बेसबॉल का सहारा लिया और अब वह वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में खेलने के लिए तैयार हैं। स्मिथ को इस महीने की शुरुआत में लॉर्ड्स में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान पहली स्लिप में दक्षिण अफ्रीकी कप्तान तेम्बा बावुमा का मुश्किल कैच लेने की कोशिश करते समय दाहिने हाथ की छोटी अंगुली में चोट लग गई थी।

9) Lalit Modi: सुप्रीम कोर्ट से ललित मोदी को झटका, बीसीसीआई से ईडी का जुर्माना भरने की मांग वाली याचिका खारिज

उच्चतम न्यायालय ने ललित मोदी की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने फेमा के उल्लंघन के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा उनके ऊपर लगाया गया 10.65 करोड़ रुपये का जुर्माना बीसीसीआई को अदा करने का निर्देश देने का अनुरोध किया था। हालांकि, न्यायमूर्ति पी एस नरसिम्हा और न्यायमूर्ति आर महादेवन की पीठ ने कहा कि ललित मोदी को कानून के अनुसार उपलब्ध उपायों का लाभ प्राप्त करने का अधिकार होगा। पिछले साल 19 दिसंबर को मुंबई उच्च न्यायालय ने ललित मोदी पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया था और उनकी वह याचिका खारिज कर दी थी, जिसमें उन्होंने विदेशी मुद्रा विनिमय प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के उल्लंघन के लिए प्रवर्तन निदेशालय द्वारा उन पर लगाए गए 10.65 करोड़ रुपये के जुर्माने का भुगतान बीसीसीआई को करने का आदेश देने का अनुरोध किया था।

Loving Newspoint? Download the app now