आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के पहले मैच में इस प्रतियोगिता की दोनों मेज़बान टीमों का आमना-सामना हुआ। यह मैच गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में आयोजित किया गया था। श्रीलंका और भारत के इस मैच के साथ महिला वनडे विश्व कप 2025 की शुरुआत बड़े ही धूमधाम से हो चुकी है।
इस मैच का परिणाम भारत की श्रीलंका पर 59 रनों की जीत से हुआ। भारत ने पहली पारी में 269/8 रन बनाए और जवाबी कार्रवाई में श्रीलंकाई टीम 211 रनों पर सिमट गई। दीप्ति शर्मा को उनके अद्भुत ऑल-राउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया।
लगभग 23,000 प्रशंसक क्रिकेट के बेहतरीन एक्शन, श्रेया घोषाल की मंत्रमुग्ध कर देने वाली लाइव परफॉर्मेंस और साथ ही साथ स्थानीय आइकॉन श्री जुबीन गर्ग, जिनका हाल ही में निधन हुआ, के सम्मान में दी गई म्यूजिकल श्रद्धांजलि देखने के लिए एसीए (ACA) स्टेडियम में मौजूद थे।
आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के उद्घाटन मैच में 22,843 दर्शकों की उपस्थिति किसी भी आईसीसी महिला टूर्नामेंट के ग्रुप चरण के मुकाबले में अब तक की सबसे अधिक संख्या है, जिसने आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 के दौरान दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में भारत बनाम पाकिस्तान के मैच के 15,935 के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
पहले मैच के दौरान कई दिग्गज कलाकारों ने की शानदार परफॉर्मेंसमैच शुरू होने से पहले, असम के प्रसिद्ध गायक, जुबीन गर्ग को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। मशहूर गायक पापों, जोई बरुआ और शिलॉन्ग चैंबर क्वायर ने जुबीन गर्ग के सबसे खूबसूरत गानों को एक बार फिर सबके दिलों तक पहुंचाया।
पहली इनिंग्स के बाद, श्रेया घोषाल ने सभी खिलाड़ियों सहित प्रशंसकों का अपनी आवाज से मन मोह लिया। इस प्रतियोगिता के एंथम सांग से लेकर अपने कई प्रशंसनीय गानों के जरिए स्टेडियम में एक अलग ऊर्जा भर दी। इतना ही नहीं बल्कि श्रेया ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रगान भी गाया और वहीं श्रीलंका के लिए नुवांधिका कुमारी ने राष्ट्रगान गाया।
बीसीसीआई ने 16 पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटरों को सम्मानित करने का भी अवसर लिया, जिनमें आईसीसी हॉल ऑफ फेम की सदस्य डायना एडुल्जी और नीतू डेविड, और पूर्व कप्तान शांता रंगास्वामी, प्रमिला भट्ट, पूर्णिमा राव, अंजुम चोपड़ा और मिताली राज शामिल थीं।
सचिन तेंदुलकर ने इस प्रतियोगिता की अहमियत को मद्देनजर रखते हुए कहासचिन तेंदुलकर ने कहा कि पिछले कुछ सालों में महिला क्रिकेट ने काफी प्रगति की है। वुमन्स प्रीमियर लीग तथा पुरुषों के बराबर मैच फीस जैसे कदमों ने महिला क्रिकेटरों को वह मंच और सम्मान दिया है जिसका वे सपना देखते थे। उन्होंने जय शाह और आईसीसी को रिकॉर्ड प्राइज़ मनी के लिए धन्यवाद दिया, क्योंकि यह दर्शाता है कि महिला क्रिकेट तालियों के साथ-साथ समान सम्मान का भी हकदार है।
You may also like
प्लास्टिक-फ्री काशी की दिशा में नगर निगम, एचडीएफसी बैंक एवं होप वेलफेयर में त्रिपक्षीय समझौता
कर्मयोगी एवं जुझारू नेता हैं सिद्धार्थ नाथ : संजय गुप्ता
मप्र के छिंदवाड़ा में कफ सिरप को माना जा रहा छह बच्चों की मौत की वजह, बिक्री पर रोक
प्रयागराज: जानलेवा हमला मामले का आरोपित गिरफ्तार, तमंचा बरामद
बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास में सहायक है तैराकी : राशिदा जैदी