Next Story
Newszop

RR vs LSG: जयपुर में लखनऊ के लिए शानदार गेंदबाजी कर आवेश खान बने 'Player of the Day'

Send Push
Avesh Khan (Photo Source: BCCI)

आईपीएल 2025 का 36वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 180 रन बनाए थे। एडेन मार्करम (66) और आयुष बडोनी (50) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।

राजस्थान रॉयल्स को रन चेज में अच्छी शुरुआत मिली थी। टीम ने पावरप्ले में बिना कोई विकेट गंवाए 61 रन बना लिए थे। लेकिन फिर डेथ ओवरों में टीम की बल्लेबाजी क्रम दबाव में आ गई और 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर सिर्फ 178 रन ही बना पाई।

लखनऊ 5 विकेट से जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। तेज गेंदबाज आवेश खान लखनऊ की जीत के हीरो रहे, जिन्होंने तीन विकेट चटकाए। आवेश ने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी अपने नाम किया।

आवेश खान ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ फेंका शानदार स्पैल

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आवेश खान ने 4 ओवर में 37 रन देकर तीन विकेट झटके। उन्होंने यशस्वी जायसवाल (74), रियान पराग (39) और शिमरन हेटमायर (12) जैसे खिलाड़ियों के विकेट चटकाए। लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने आवेश खान पर आखिरी ओवर में 9 रन डिफेंड करने का जिम्मा सौंपा था, जिसे गेंदबाज ने बखूबी निभाया। उन्होंने आखिरी ओर में एक डॉट गेंद फेंकी, एक विकेट चटकाया और मात्र 6 रन दिए। बता दें, आवेश ने लेकिन गेम 18वें ओवर में पलट दिया था। जब उन्होंने यशस्वी जायसवाल और रियान पराग को पवेलियन का रास्ता दिखाया था।

मैं मिचेल स्टार्क नहीं बनना चाहता- आवेश खान

आवेश खान ने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन पर बात करते हुए कहा,

मेरा हाथ ठीक है, मेरी हड्डी पर चोट लगी, मैं जश्न नहीं मना सका। मैं मिचेल स्टार्क नहीं बनना चाहता, मैं बस एक अच्छा आवेश खान बनना चाहता हूं। यॉर्कर मेरी ताकत है और मैं इसे अंजाम देने की कोशिश करता हूं। मैं स्कोरकार्ड को देखते हुए गेंदबाजी नहीं करता। (मिलर के ड्रॉप पर) मुझे लगा कि वह इसे जरूर पकडेंगे। बस 4 की जरूरत थी, मेरे दिमाग में कुछ संदेह थे, एक बाहरी या अंदरूनी किनारा बाउंड्री के लिए जा सकता था। मैंने खुद से कहा कि मिडिल-लेग पर यॉर्कर फेंको। मैं टीम के बारे में सोचता हूं। हमने इसे जीत लिया। यह एक बड़ा टूर्नामेंट है, मैं बाकी मैचों में भी इसी तरह गेंदबाजी करने की कोशिश करूंगा।

Loving Newspoint? Download the app now