नई दिल्ली: म्युचुअल फंड हाउस और विदेशी संस्थागत इन्वेस्टर किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले उस शेयर के बारे में गहराई से रिसर्च करते हैं. आज हम आपको उन 8 स्टॉक्स के बारे में बताएंगे. जिसमें म्युचुअल फंड हाउस और विदेशी संस्थागत इन्वेस्टर ने फाइनेंशियल ईयर 2025 के मार्च क्वार्टर में जमकर खरीदारी करते हुए अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. खास बात इन स्टॉक्स ने पिछले 1 साल में 100 फ़ीसदी से अधिक रिटर्न भी दिया है. आइए जानें. परदीप फॉस्फेट्स शेयरपिछले एक साल में परदीप फॉस्फेट्स शेयर ने 105% की उछाल आई है, जो 70 रुपये से बढ़कर 144 रुपये पर पहुंच गया है.म्यूचुअल फंड होल्डिंग्स: फाइनेंशियल ईयर 2025 के दिसंबर क्वॉर्टर में म्युचुअल फंड की होल्डिंग्स 23.29% थी जो मार्च क्वार्टर में बढ़कर के 24.06% हो गई है.एफआईआई होल्डिंग्स: फाइनेंशियल ईयर 2025 के दिसंबर क्वॉर्टर में एफआईआई होल्डिंग्स 5.40% थी वहीं मार्च क्वार्टर में बढ़कर के 7.17% हो गई है. पोकर्ना शेयरपोकर्ना शेयर ने पिछले एक साल में 105% की उछाल आई है. शेयर ने इस दौरान 469 रुपये से बढ़कर 960 रुपये पर पहुंच गया है.म्यूचुअल फंड होल्डिंग्स: फाइनेंशियल ईयर 2025 के दिसंबर क्वार्टर में म्यूचुअल फंड होल्डिंग्स 11.55% थी मार्च क्वार्टर में 11.77% हो गईएफआईआई होल्डिंग्स: फाइनेंशियल ईयर 2025 के दिसंबर क्वार्टर में एफआईआई होल्डिंग 6.02% थी जो मार्च क्वार्टर में 6.60% हो गई. अनूप इंजीनियरिंग शेयरअनूप इंजीनियरिंग शेयर ने पिछले 1 साल में 73 फ़ीसदी का रिटर्न बना कर दिया है इस दौरान शेयर 1824 रुपए से 3,160 रुपये पर पहुंच गया है.म्यूचुअल फंड होल्डिंग्स: फाइनेंशियल ईयर 2025 के दिसंबर क्वार्टर में म्यूचुअल फंड की होल्डिंग्स 8.32% पर थी जो मार्च क्वार्टर में 9% हो गई.एफआईआई होल्डिंग्स: फाइनेंशियल ईयर 2025 के दिसंबर क्वार्टर में एफआईआई की होल्डिंग्स 3.51% पर थी जो मार्च क्वार्टर में 4.59% पर पहुंच गई है. एलटी फूड्स शेयरएलटी फूड्स शेयर में पिछले 1 साल के दौरान 71% की रैली देखी गई है, शेयर ने इस दौरान 215 रुपये से बढ़कर 368 रुपये हो गया है.एमएफ होल्डिंग्स: फाइनेंशियल ईयर 2025 के दिसंबर क्वार्टर में म्यूचुअल फंड की होल्डिंग्स 4.85% पर थी जो मार्च क्वार्टर में 5.18% पर हो गई.एफआईआई होल्डिंग्स: फाइनेंशियल ईयर 2025 के दिसंबर क्वार्टर में एफआईआई की होल्डिंग्स 9.33% पर थी जो मार्च मार्च क्वार्टर में बढ़कर 9.79% पर हो गई. ट्रांसफॉर्मर और रेक्टिफायर शेयरट्रांसफॉर्मर और रेक्टिफायर शेयर ने पिछले 1 साल में 53% रिटर्न दिया है इस दौरान शेयर ने 365 रुपये से 560 रुपये का सफर कर लिया है.एमएफ होल्डिंग्स: फाइनेंशियल ईयर 2025 के दिसंबर क्वार्टर में म्यूचुअल फंड की होल्डिंग्स 6.23% पर थी जो मार्च क्वार्टर में उछलकर 6.25% हो गई है.एफआईआई होल्डिंग्स: फाइनेंशियल ईयर 2025 के दिसंबर क्वार्टर में एफआईआई की होल्डिंग्स 11.08% पर थी जो मार्च क्वार्टर में 11.33% पर चली गई है. महाराष्ट्र स्कूटर्स शेयर महाराष्ट्र स्कूटर्स शेयर ने पिछले 1 साल में 47% की तेजी रिपोर्ट हुई है शेयर ने 7,899 रुपये से बढ़कर 11,640 रुपये पर पहुंच गया है.एमएफ होल्डिंग्स: फाइनेंशियल ईयर 2025 के दिसंबर क्वार्टर में म्यूचुअल फंड की होल्डिंग्स 2.76% पर था जो मार्च क्वार्टर में 3.03% पर आ गया है.एफआईआई होल्डिंग्स: फाइनेंशियल ईयर 2025 के दिसंबर क्वार्टर में एफआईआई की होल्डिंग्स 4.89% पर थी जो मार्च क्वार्टर में 4.90% पर आ गई है. सुमितोमो केमिकल इंडिया शेयरसुमितोमो केमिकल इंडिया शेयर ने पिछले एक साल में 37% की तेजी देखने को मिली है शेयर ने 402 रुपये से बढ़कर 552 रुपये का सफर कर लिया है.एमएफ होल्डिंग्स: फाइनेंशियल ईयर 2025 के दिसंबर क्वार्टर में म्यूचुअल फंड की होल्डिंग्स 5.44% पर था जो मार्च क्वार्टर में 6.27% पर आ गया है.एफआईआई होल्डिंग्स: फाइनेंशियल ईयर 2025 के दिसंबर क्वार्टर में एफआईआई की होल्डिंग्स 3.59% पर थी जो मार्च क्वार्टर में 3.63% हो गई है. तिलकनगर इंडस्ट्रीज शेयरतिलकनगर इंडस्ट्रीज शेयर ने पिछले एक साल में 30% की तेजी दर्ज हुई है. शेयर 231 रुपये से बढ़कर 301 रुपये हो गया है.एमएफ होल्डिंग्स: फाइनेंशियल ईयर 2025 के दिसंबर क्वार्टर में म्यूचुअल फंड की होल्डिंग्स 1.02% पर था जो मार्च क्वार्टर में 1.15% पर हो गई है.एफआईआई होल्डिंग्स: फाइनेंशियल ईयर 2025 के दिसंबर क्वार्टर में एफआईआई की होल्डिंग्स 13.96% पर थी जो मार्च क्वार्टर में 15.32% पर आ गई है.(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like
कराची स्टॉक एक्सचेंज में गर्मी के बीच कांपी, केएसई-100 सूचकांक में 1999 अंकों की गिरावट
बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी शेयरों में मुनाफावसूली का दौर: सेंसेक्स 315 अंक गिरकर 79801 पर
How to Apply for a Passport Online from Home: Step-by-Step Guide for Hassle-Free Travel
(अपडेट) बांदीपुरा मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी घायल
झटकों के बाद सोना फिर उछला