Next Story
Newszop

ब्लिंकिट की ग्रोथ देख JP Morgan ने बढ़ाया शेयर का टारगेट प्राइस, जोमैटो में भी दिखा उछाल

Send Push
ग्लोबल ब्रोकरेज कंपनी जेपी मॉर्गन ने Zomato की पैरेंट कंपनी एटरनल के शेयर का टार्गेट प्राइस को 310 रुपए से बढ़ाकर 390 रुपए कर दिया है। कंपनी ने कहा कि इस अपग्रेड का कारण ब्लिंकिट की तेजी से बढ़ती ग्रोथ है, जिसमें उसका राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार और न्यूनतम डिस्काउंट के बावजूद वॉल्यूम बढ़ाने की क्षमता शामिल है।



रिपोर्ट में कहा गया है- 'हम उम्मीद करते हैं कि एटरनल निकट भविष्य में मुनाफे को अधिकतम करते हुए TAM (टोटल एड्रेसेबल मार्केट) का विस्तार करेगा, जिससे FY27/28 का लाभ लगभग समान रहेगा।' जेपी मॉर्गन ने नोट में यह भी कहा कि हाई प्राइस टारगेट 'बेहतर ग्रोथ की मजबूती' को दर्शाता है, जिससे SOTP (सम ऑफ द पार्ट्स) बेस्ड टार्गेट प्राइस 390 रुपए तक पहुंच गया है।



ब्लिंकिट की तेजी से बढ़ती पकड़ और बिना छूट के बढ़ती बिक्री

जेपी मॉर्गन की रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्लिंकिट की सर्विस बहुत अच्छी है, ग्राहक लगातार बढ़ रहे हैं और उसका मार्केट शेयर भी बढ़ रहा है। इसलिए कंपनी आने वाले कुछ सालों तक तेजी से बढ़ सकती है। ब्लिंकिट ने पूरे देश में अपने स्टोर बढ़ा लिए हैं। खासकर NCR के बाहर कई बड़े शहरों में वह अच्छा काम कर रहा है। कंपनी अपने प्रोडक्ट्स पर ज्यादा छूट दिए बिना भी अच्छी बिक्री कर रहा है।



बेहतर सर्विस और बड़े नेटवर्क से ब्लिंकिट बना ग्राहकों की पहली पसंद

ब्लिंकिट की सबसे खास बात यह है कि वह ग्राहकों को फास्ट, भरोसेमंद और लगातार अच्छी सर्विस देता है। ऐसे ग्राहक जो सुविधा चाहते हैं, वे ब्लिंकिट को पसंद कर रहे हैं, जबकि दूसरे कंपनियां केवल सस्ते दाम वाले ग्राहकों पर ध्यान दे रही हैं। मुंबई और बेंगलुरु में ब्लिंकिट ने बहुत अच्छी पकड़ बना ली है। मुंबई में 6 महीने पहले वह चौथे नंबर पर था, अब वह वहां टॉप पर है। बेंगलुरु में भी वह टॉप-2 में बना हुआ है। ब्लिंकिट के अब लगभग 1,750 स्टोर हैं, जो उसके मुख्य प्रतिद्वंद्वियों से कहीं ज्यादा हैं। इससे उसे लंबे समय तक बढ़ने और स्थानीय बाजार में अपनी पहचान बनाने में मदद मिलती है।



बढ़िया ग्राहकों की पकड़ और लॉन्ग टर्म ग्रोथ पर फोकस कर रहा है ब्लिंकिट

ब्लिंकिट हाई क्वालिटी वाले ग्राहकों को अट्रैक्ट कर रहा है, जो ज्यादा खरीदारी करते हैं। इसकी वजह बेहतर सर्विस, कम सब्सिडी और बड़े शॉपिंग बास्केट साइज हैं। वह 190 बड़े शहरों में मजबूत स्थिति बनाए हुए है, जिससे भविष्य में भी उसे फायदा मिलेगा। जेपी मॉर्गन का मानना है कि ब्लिंकिट अगले कुछ सालों में मुनाफे से ज्यादा मार्केट शेयर और स्थायी ग्रोथ पर ध्यान देगा। वह बिना मुनाफा बढ़ाए भी लंबे समय तक तेजी से बढ़ सकता है। उन्होंने कंपनी के भविष्य के प्रॉफिट के अनुमान को थोड़ा बढ़ाया है, लेकिन कंपनी का मुनाफा लगभग वैसा ही रहने की उम्मीद है।



इसके साथ ही, जेपी मॉर्गन ने बताया कि जोमैटो के फूड डिलीवरी बिजनेस में भी सुधार के संकेत मिल रहे हैं। लोगों ने जोमैटो ऐप को ज्यादा डाउनलोड करना शुरू कर दिया है, जिससे उम्मीद है कि यह बिजनेस भी फिर से अच्छा चलेगा।



डिस्क्लेमर: जो सुझाव या राय एक्सपर्ट देते हैं, वो उनकी अपनी सोच है। ये इकोनॉमिक टाइम्स हिंदी की राय नहीं होती।

Loving Newspoint? Download the app now