नई दिल्ली: शेयर बाजार की दुनिया में शेयर, सिक्योरिटीज, बांड आदि का लेनदेन बड़े लेवल पर होता है। इन लेनदेन और रिकॉर्ड डेटा को एक इलेक्ट्रॉनिक तिजोरी में सुरक्षित रखा जाता है। जिसे डिपॉजिटरी कंपनियों के द्वारा किया जाता है। भारत में सेबी के द्वारा केवल दो ही कंपनी सीडीएसएल (CDSL) और एनएसडीएल (NSDL) को डिपॉजिटरी बिजनेस का लाइसेंस दिया गया है। CDSL भारत के शेयर मार्केट में लिस्टेड भी है। यानी आप सीडीएसएल शेयर में निवेश भी कर सकते हैं। वहीं एनएसडीएल कंपनी फिलहाल शेयर मार्केट में लिस्टेड नहीं है लेकिन 30 जुलाई 2025 को एनएसडीएल का आईपीओ आने वाला है। यानी जल्दी एनएसडीएल का शेयर भी शेयर बाजार में लिस्ट हो जायेगा।
सीडीएसएल क्यों गिरा?इस खबर के बाद से सीडीएसएल के इन्वेस्टर थोड़े चिंतित नजर आ रहे हैं क्योंकि बाजार में अभी तक सीडीएसएल इकलौती लिस्टेड डिपॉजिट कंपनी थी जिस वजह से सभी सीडीएसएल में पैसा लगा रहे थे अब एनएसडीएल की लिस्टिंग के बाद इन्वेस्टर्स को दो डिपॉजिटरी कंपनियों के शेयर में निवेश के विकल्प मिलेंगे। जिस वजह से आज सीडीएसएल के शेयर 3% लुढ़क करके 1628 रुपए के लेवल पर पहुंच गया है। बीते गुरुवार को शेयर 1679 रुपए के लेवल पर बंद हुआ था।
एनएसडीएल कंपनी का आईपीओ 30 जुलाई और 1 अगस्त के बीच में सार्वजनिक निवेशकों के लिए खुलेगा जबकि एंकर इन्वेस्टर्स के लिए एनएसडीएल का आईपीओ 29 जुलाई से ही खुल जाएगा। एनएसडीएल आईपीओ को ग्रे मार्केट में भी काफी अधिक तवज्जो दी जा रही है। ग्रे मार्केट में एनएसडीएल का आईपीएल 145 रुपए से 155 रुपए के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है जो दर्शाता है कि एनएसडीएल 18% के प्रीमियम पर भारत के शेयर बाजार में लिस्ट हो सकता है।
एनएसडीएल कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 760 रुपए से 800 रुपए प्रति शेयर सेट किया है। कंपनी ने एक लॉट में करीब 18 एनएसडीएल शेयर को शामिल किया है। प्राइस बैंड से तुलना की जाए तो एक रिटेल इन्वेस्टर्स को एक लॉट खरीदने में कम से कम 14400 का निवेश करना पड़ सकता है।
सीडीएसएल शेयर ने कितना रिटर्न दिया?अभी तक बाजार में लिस्टेड इकलौती डिपॉजिटरी कंपनी सीडीएसएल के रिटर्न आंकड़ों की बात करें तो पिछले 5 वर्ष में सीडीएसएल शेयर ने 910% का रिटर्न दिया है वहीं पिछले 3 साल में 188%, पिछले 1 साल में 35% और पिछले 3 महीने में 22% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है हालांकि पिछले 1 महीने से सीडीएसएल के शेयर में 6% की गिरावट देखने को मिली है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
सीडीएसएल क्यों गिरा?इस खबर के बाद से सीडीएसएल के इन्वेस्टर थोड़े चिंतित नजर आ रहे हैं क्योंकि बाजार में अभी तक सीडीएसएल इकलौती लिस्टेड डिपॉजिट कंपनी थी जिस वजह से सभी सीडीएसएल में पैसा लगा रहे थे अब एनएसडीएल की लिस्टिंग के बाद इन्वेस्टर्स को दो डिपॉजिटरी कंपनियों के शेयर में निवेश के विकल्प मिलेंगे। जिस वजह से आज सीडीएसएल के शेयर 3% लुढ़क करके 1628 रुपए के लेवल पर पहुंच गया है। बीते गुरुवार को शेयर 1679 रुपए के लेवल पर बंद हुआ था।
एनएसडीएल कंपनी का आईपीओ 30 जुलाई और 1 अगस्त के बीच में सार्वजनिक निवेशकों के लिए खुलेगा जबकि एंकर इन्वेस्टर्स के लिए एनएसडीएल का आईपीओ 29 जुलाई से ही खुल जाएगा। एनएसडीएल आईपीओ को ग्रे मार्केट में भी काफी अधिक तवज्जो दी जा रही है। ग्रे मार्केट में एनएसडीएल का आईपीएल 145 रुपए से 155 रुपए के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है जो दर्शाता है कि एनएसडीएल 18% के प्रीमियम पर भारत के शेयर बाजार में लिस्ट हो सकता है।
एनएसडीएल कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 760 रुपए से 800 रुपए प्रति शेयर सेट किया है। कंपनी ने एक लॉट में करीब 18 एनएसडीएल शेयर को शामिल किया है। प्राइस बैंड से तुलना की जाए तो एक रिटेल इन्वेस्टर्स को एक लॉट खरीदने में कम से कम 14400 का निवेश करना पड़ सकता है।
सीडीएसएल शेयर ने कितना रिटर्न दिया?अभी तक बाजार में लिस्टेड इकलौती डिपॉजिटरी कंपनी सीडीएसएल के रिटर्न आंकड़ों की बात करें तो पिछले 5 वर्ष में सीडीएसएल शेयर ने 910% का रिटर्न दिया है वहीं पिछले 3 साल में 188%, पिछले 1 साल में 35% और पिछले 3 महीने में 22% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है हालांकि पिछले 1 महीने से सीडीएसएल के शेयर में 6% की गिरावट देखने को मिली है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like
आज के युग में युद्ध केवल बंदूकों और गोलियों से नहीं जीते जाते : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
मौसा ने तोड़ाˈ भरोसे का रिश्ता, भांजी के कमरे में घुसकर की घिनौनी हरकत, शिकायत करने पर पिता और चाचा ने भी बना लिया
बुरी नजर सेˈ परेशान है घर? जानिए इसके 5 संकेत और इसके तुरन्त असरदार समाधान
कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में वीडियो के बाद सुर्ख़ियों में आई कंपनी का नया दांव जिसकी हो रही चर्चा
बिक्री और टैक्स का डबल अटैक, UK में Jaguar Land Rover का बड़ा फैसला, जाने वाली हैं 500 नौकरियां