एयरटेल भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है.जियो के बाद देश के सबसे ज्यादा करोड़ों मोबाइल यूजर्स एयरटेल के साथ ही जुड़े हुए हैं. एयरटेल के पास अपने यूजर्स के लिए की तरह के रिचार्ज प्लान मौजूद हैं. इसमें सस्ते से लेकर महंगे तक हर तरह के रिचार्ज प्लान मौजूद हैं. एयरटेल के पास लंबी वैलिडिटे से लेकर कम वैलिडिटी तक हर तरह के रिचार्ज प्लान मिल जाएंगे. 2000 रुपये से कम में एयरटेल प्लानआज हम आपको एयरटेल के ऐसे रिचार्ज प्लान के बारे में बताएंगे, जिसमें आपको 2000 रुपये से भी कम पैसों में पूरे 365 दिन की वैलिडिटी मिलेगी. ऐसे में आपको कम पैसों में भी पूरे 1 साल तक दोबारा रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी. हम बात कर रहे हैं एयरटेल 1849 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की. आइए जानते हैं एयरटेल के इस प्लान में मिलने वाले बिनिफिट्स के बारे में. एयरटेल का 1849 रुपये वाला रिचार्ज प्लानएयरटेल का 1849 रुपये वाला प्लान पूरे 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान में आपको पूरी वैलिडिटी के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलेगा. साथ में कुल 3600 फ्री SMS का लाभ मिलेगा. इस प्लान में यूजर्स को डेटा को कोई भी लाभ नहीं मिलता है. किन यूजर्स के लिए बेस्ट है एयरटेल रिचार्ज प्लानएयरटेल का 1849 रुपये वाला यह प्लान उन यूजर्स के लिए बेस्ट है, जो डेटा का इस्तेमाल नहीं करते हैं. ऐसे में डेटा इस्तेमाल ना करने वाले यूजर्स को सस्ते रिचार्ज प्लान का भी लाभ मिल जाएगा.
You may also like
Maihar News: बस ने बाइक को टक्कर मारी, दबे हुए युवक चिल्लाते रहे ड्राइवर 500 मीटर तक घसीटते ले गया, जानें पूरा मामला
इस कानून का फायदा उठाकर किराएदार आपके मकान पर कर सकता है कब्जा. हमेशा रहें सतर्क 〥
आखिरी ओवर के रोमांच पर यश दयाल ने की बात, बोले-आत्मविश्वास था कि मैं यह कर सकता हूं
मेधावी छात्र-छात्राओं को युगल किशोर एवं रामदुलारी मालपानी स्मृति मेधा पुरस्कार सम्मान
Pak Spies Arrested In Punjab: अमृतसर में पाकिस्तान के 2 जासूस गिरफ्तार, हथियार और आरडीएक्स बरामद, जेल में बंद ड्रग्स तस्कर ने आईएसआई से कराया था संपर्क