शेयर मार्केट में सोमवार को तेज़ी रही और निवेशकों ने लगातार गिरावट के बाद आखिरकार सोमवार को कुछ बढ़त के साथ क्लोज़िंग हुई. बाज़ार बंद होने के बाद रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के वित्तीय परिणाम घोषित किये. डीएलएफ के प्रॉफिट में बढ़ोतरी दर्ज की गई. अब इसका प्रभाव मंगलवार को डीएलएफ के शेयर प्राइस पर होगा.
DLF Ltd के शेयर प्राइस सोमवार को 2.35% की तेज़ी के साथ 795.85 रुपए के लेवल पर बंद हुए. कंपनी का मार्केट कैप 1.97 लाख करोड़ रुपए है. कंपनी के बेहतर नतीजों की आस में सोमवार को शेयर प्राइस में बढ़त रही.
डीएलएफ पहली तिमाही के परिणामरियल एस्टेट प्रमुख डीएलएफ ने अपने कंसोलिडेट प्रॉफिट में 18.13 प्रतिशत की साल-दर-साल (YoY) वृद्धि दर्ज की, जो कि Q1FY26 के लिए 762.67 करोड़ रुपए हो गई, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही में ₹ 645.61 करोड़ का लाभ हुआ था. हालांकि क्रमिक रूप से या तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) लाभ में 40.52 प्रतिशत की गिरावट आई और वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में कंपनी का लाभ 1,282.20 करोड़ रुपये रहा.
तिमाही में परिचालन से कंसोलिडेट रेवेन्यू 2,716.70 करोड़ रुपए रहा, जो साल-दर-साल आधार पर लगभग दोगुना रहा, लेकिन तिमाही-दर-तिमाही 13.14 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में कंपनी का परिचालन राजस्व 1,362.35 करोड़ रुपए था, जबकि वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में यह 3,127.58 करोड़ रुपए था.
डीसीसीडीएल के आंकड़ों को छोड़कर ईबीआईटीडीए वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 628 करोड़ रुपये रहा , जो पिछले वर्ष की तुलना में 6 प्रतिशत बढ़ा, लेकिन तिमाही दर तिमाही 48 प्रतिशत गिरा.
वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में EBITDA सालाना आधार पर 597 करोड़ रुपए था और वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में यह 1,198 करोड़ रुपए था.
तिमाही के लिए EBIDTA मार्जिन 21 प्रतिशत था, जबकि पिछले वर्ष की तुलना में यह 34 प्रतिशत और तिमाही दर तिमाही 36 प्रतिशत था.
कंपनी ने कहा कि उसकी नई बिक्री बुकिंग पिछले साल की तुलना में 78 प्रतिशत बढ़कर 11,425 करोड़ रुपये हो गई , जिसका प्रमुख कारण डीएलएफ प्रिवाना इकोसिस्टम में एक और सफल लॉन्च है.कलेक्शन 2,794 करोड़ रुपये रहा , जबकि नेट कैश 1,131 करोड़ रुपये रहा.
शेयर प्राइस 50 रुपए तक बढ़ सकते हैं
DLF Ltd के शेयर प्राइस में तिमाही नतीजों की घोषणा के बाद 50 रुपए तक की तेज़ी देखी जा सकती है. स्टॉक मंगलवार को गैप अप ओपन हो सकता है. डीएलएफ के डेली चार्ट पर देखें तो लगातार गिरावट के बाद स्टॉक 780 रुपए के सपोर्ट लेवल से संभला है और सोमवार के प्राइस एक्शन में इस स्टॉक ने बुलिश एनगल्फिंग कैंडल बनाई है, जो कि आगे की तेज़ी का संकेत है.
तिमाहेए प्रॉफिट के प्रभाव में मंगलवार को शेयर प्राइस बढ़कर खुल सकते हैं. डीएलएफ का स्टॉक लगातार गिरावट में रहा है और चार्ट पर देखें तो इसका इमिजेट रजिस्टेंस लेवल 843 रुपए के आसपास है. याने स्टॉक में सोमवार की क्लोज़िंग प्राइस से 50 रुपए तक की तेज़ी देखी जा सकती है.
अगर किसी वजह से स्टॉक में अब 780 रुपए का सपोर्ट लेवल ब्रेक हुआ तो उसमें और कमज़ोर आ सकती है और वह 750 रुपए के अपने नेक्स्ट सपोर्ट लेवल पर आ सकता है.
DLF Ltd के शेयर प्राइस सोमवार को 2.35% की तेज़ी के साथ 795.85 रुपए के लेवल पर बंद हुए. कंपनी का मार्केट कैप 1.97 लाख करोड़ रुपए है. कंपनी के बेहतर नतीजों की आस में सोमवार को शेयर प्राइस में बढ़त रही.
डीएलएफ पहली तिमाही के परिणामरियल एस्टेट प्रमुख डीएलएफ ने अपने कंसोलिडेट प्रॉफिट में 18.13 प्रतिशत की साल-दर-साल (YoY) वृद्धि दर्ज की, जो कि Q1FY26 के लिए 762.67 करोड़ रुपए हो गई, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही में ₹ 645.61 करोड़ का लाभ हुआ था. हालांकि क्रमिक रूप से या तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) लाभ में 40.52 प्रतिशत की गिरावट आई और वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में कंपनी का लाभ 1,282.20 करोड़ रुपये रहा.
तिमाही में परिचालन से कंसोलिडेट रेवेन्यू 2,716.70 करोड़ रुपए रहा, जो साल-दर-साल आधार पर लगभग दोगुना रहा, लेकिन तिमाही-दर-तिमाही 13.14 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में कंपनी का परिचालन राजस्व 1,362.35 करोड़ रुपए था, जबकि वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में यह 3,127.58 करोड़ रुपए था.
डीसीसीडीएल के आंकड़ों को छोड़कर ईबीआईटीडीए वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 628 करोड़ रुपये रहा , जो पिछले वर्ष की तुलना में 6 प्रतिशत बढ़ा, लेकिन तिमाही दर तिमाही 48 प्रतिशत गिरा.
वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में EBITDA सालाना आधार पर 597 करोड़ रुपए था और वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में यह 1,198 करोड़ रुपए था.
तिमाही के लिए EBIDTA मार्जिन 21 प्रतिशत था, जबकि पिछले वर्ष की तुलना में यह 34 प्रतिशत और तिमाही दर तिमाही 36 प्रतिशत था.
कंपनी ने कहा कि उसकी नई बिक्री बुकिंग पिछले साल की तुलना में 78 प्रतिशत बढ़कर 11,425 करोड़ रुपये हो गई , जिसका प्रमुख कारण डीएलएफ प्रिवाना इकोसिस्टम में एक और सफल लॉन्च है.कलेक्शन 2,794 करोड़ रुपये रहा , जबकि नेट कैश 1,131 करोड़ रुपये रहा.
शेयर प्राइस 50 रुपए तक बढ़ सकते हैं
DLF Ltd के शेयर प्राइस में तिमाही नतीजों की घोषणा के बाद 50 रुपए तक की तेज़ी देखी जा सकती है. स्टॉक मंगलवार को गैप अप ओपन हो सकता है. डीएलएफ के डेली चार्ट पर देखें तो लगातार गिरावट के बाद स्टॉक 780 रुपए के सपोर्ट लेवल से संभला है और सोमवार के प्राइस एक्शन में इस स्टॉक ने बुलिश एनगल्फिंग कैंडल बनाई है, जो कि आगे की तेज़ी का संकेत है.
तिमाहेए प्रॉफिट के प्रभाव में मंगलवार को शेयर प्राइस बढ़कर खुल सकते हैं. डीएलएफ का स्टॉक लगातार गिरावट में रहा है और चार्ट पर देखें तो इसका इमिजेट रजिस्टेंस लेवल 843 रुपए के आसपास है. याने स्टॉक में सोमवार की क्लोज़िंग प्राइस से 50 रुपए तक की तेज़ी देखी जा सकती है.
अगर किसी वजह से स्टॉक में अब 780 रुपए का सपोर्ट लेवल ब्रेक हुआ तो उसमें और कमज़ोर आ सकती है और वह 750 रुपए के अपने नेक्स्ट सपोर्ट लेवल पर आ सकता है.
You may also like
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'भारत पर टैरिफ़ और बढ़ाएंगे'
ˈपत्नी झगड़ा करके मायके चली गई तो बौखलाया पति रात में शराब पीकर पहुंचा घर और सगी बेटी से बना लिया संबंध
Adivi Sesh की फिल्म 'G2' का नया रिलीज़ डेट और कास्ट में शामिल हुए Wamiqa Gabbi और Emraan Hashmi
ˈAyushman Card होने पर भी अस्पताल वाले नहीं कर रहे मुफ्त में इलाज तो यहां करें शिकायत
ˈमेघनाद का वध करना लक्ष्मण के लिए नहीं था आसान 14 साल तक दी थी इन 3 चीज़ों की कुर्बानी